Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपीडब्लूडी के रिटायर्ड क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पीडब्लूडी के रिटायर्ड क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज सोसाइटी निवासी 65 वर्षीय इरशाद खां पुत्र मुर्ताज खां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के बड़े पुत्र इमरान ने बताया कि पिता पीडब्लूडी में क्लर्क के पद पर तैनात थे। दो वर्ष पूर्व ही उनका रिटायरमेंट हुआ था। जिसके बाद से ही वह हम लोगों की शादी को लेकर परेशान रहते थे। एक बहन की शादी करने के बाद मैं एमआर का काम करने लगा। मेरा छोटा भाई रिजवान प्रदर्शनी लगाने का ठेका लेता है। इससे छोटा भाई रेहान कारचोब का काम करता है। आमिर और फैजल पढाई कर रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद से ही पिता जी को अक्सर बीमारी ही बनी रहती थी। जिसकी बजह से वह परेशान रहते थे।

बीती रात उन्होंने कोआपरेटिव सोसाइटी में बनी पुरानी बिल्डिंग के एंगल में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह बच्चे मैच खेलने गये तो उन्होंने देखा कोई व्यक्ति लटका है। तो उन्होंने फोन पर सूचना दी तो हम लोग मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। एसआई अनेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतरवाया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments