Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएक बार फिर एसपी सुप्रीमो मुलायम से रूठे आजम खान

एक बार फिर एसपी सुप्रीमो मुलायम से रूठे आजम खान

अपने तल्ख मिजाज और नाराजगी के लिए पहचाने जाने वाले आजम खान एक मर्तबा फिर एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह से रूठ गए है। दरअसल मुस्लिम वोटरों से खुश होकर मुलायम ने जामा मस्जिद के शाही इमाम के दामाद उमर खान को विधान परिषद का टिकट थमा दिया जो आजम को नागवार गुजर रही है।

इससे पहले आजम ने तब भी अपनी नाराजगी जताई थी जब विधान सभा चुनावों में मुलायम और शाही इमाम साथ-साथ नजर आये थे और मुलायम ने बुखारी के दामाद को सहारनपुर के बेहटा से विधान सभा का टिकट दिया था। हालांकि एसपी लहर के बावजूद उमर बेहटा चुनाव हार गए थे।

उमर भले ही चुनाव हार गए हों लेकिन मुलायम को तो एहसान उतारना था, लिहाजा उन्होंने चुनाव में बलिया से हारे अम्बिका चौधरी की तर्ज पर उमर को भी विधान परिषद का टिकट थमा दिया। विधान परिषद की घोषित 7 टिकटों में उमर और अम्बिका के अलावा खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल है। हालांकि इनमें केवल बुखारी के दामाद ही आजम को अखर रहे हैं।

आजम अक्सर नाराज होते है, पहले कल्याण के नाम पर उन्होंने मुलायम को छोड़ा, फिर अखिलेश के नाम पर रूठने मनाने का खेल करते रहे और अब शाही इमाम के दामाद के मसले पर दोबारा उखड़े-उखड़े नज़र आ रहे है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये नाराजगी सिर्फ आजम की आदत का एक और नमूना है या फिर आजम नहीं चाहते कि उनके रहते कोई दूसरा मुस्लिम चेहरा समाजवादी पार्टी की पहचान बने।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments