Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधूं-धूं कर जलता रहा ट्रक, नहीं पहुंची फायरबिग्रेड

धूं-धूं कर जलता रहा ट्रक, नहीं पहुंची फायरबिग्रेड

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बा स्थित स्टेटबैंक शाखा के ठीक सामने घरेलू सामान से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गयी। फायर बिग्रेड के न पहुंच पाने के कारण ट्रक में लदा 80 प्रतिशत सामान जलकर राख हो गया। चालक ने जलते हुए ट्रक को घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित रामसेवक यादव के मकान के सामने ले जाकर खड़ा किया। यहां पर घरेलू सबमर्सिबल पम्प चलाकर आग पर काबू पाया जा सका।

घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है। घरेलू सामान रजाई, गद्दा, मोटरसाइकिल आदि से लदा ट्रक संख्या यूपी 77 ए 9532 कस्बा स्थित एसबीआई शाखा के सामने बेल्डिंग की दुकान पर कुछ बेल्डिंग का काम करा रहा था। बेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से अचानक ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते ट्रक में लदा सामान धूं-धूं कर जलने लगा।

आस पास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने में लग गये परन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिर चालक संतोष व क्लीनर शैलेन्द्र ने जैसे-तैसे जलते हुए ट्रक को कुछ दूरी पर स्थित कांग्रेस नेता रामसेवक यादव के आवास के सामने ले जाकर खड़ा किया। यहां पर श्री यादव के घरेलू सबमर्सिबल पम्प से पानी डालकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लगभग 80 प्रतिशत सामान जलकर राख हो गया। ट्रक के इंजन आदि जलने से बच गये हैं। ट्रक पर सामान एक फौजी अफसर का था। इलाहाबाद मे तैनात एआरओ सिद्धार्थ का स्थानांतण इलाहाबाद से हिसार के लिये हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments