Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबी०एड० में अवैध वसूली के विरोध में पीडी महिला कालेज की छात्राओं...

बी०एड० में अवैध वसूली के विरोध में पीडी महिला कालेज की छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा

फर्रुखाबाद: जनपद के बीएड कालेजों में छात्र-छात्राओं से धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है। आज पीडी महिला डिग्री कालेज फतेहगढ़ की छात्राओं ने कालेज प्रशासन द्वारा फार्म के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध में जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा को सौंपा।

पीडी महिला डिग्री कालेज की छात्राओं ने नगर मजिस्ट्रेट को दिये गये ज्ञापन पत्र में कहा है कि कालेज प्रशासन यूनीवर्सिटी फार्म भरवाने के नाम पर 10 हजार रुपये प्रति छात्रा वसूल कर रहा है। यही नहीं कालेज प्रशासन द्वारा कहा गया है कि अभी पांच हजार रुपये प्रवेश पत्र और 10 हजार रुपये प्रयोगात्मक परीक्षा में भी लिये जायेंगे।

छात्राओं ने कहा है कि इस प्रकार उनसे 25 हजार रुपये की कालेज प्रशासन द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जबकि रुहेलखण्ड यूनीवर्सिटी सचिव अवनीश अवस्थी के घोषणा पत्र के अनुसार यह बिल्कुल अवैध है। इन सभी की पूरी फीस पहले ही जमा करा ली गयी है।

आधा सैकड़ा छात्राओं ने एक स्वर में सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा से मांग की कि उनको हो रही अवैध वसूली से निजात दिलायी जाये। सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्राओं से ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं को निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने वाली छात्राओं में मधु बाला, सोनी राठौर, दीपिका शाक्य, पदमिनी, रचना दीक्षित, पूनम सक्सेना, दीप्ति सिंह, प्रियंका सिंह, सुप्रिया, अपर्णा, सरगम, नीता, पुष्पा, पूर्णिमा, अलका, पूजा, ज्योती, दीक्षा आदि रहीं।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने बताया कि इस तरह की अवैध वसूली बिलकुल भी नहीं होने दी जायेगी और अगर पैसे पड़ेंगे तो उस पैसे की रशीद कालेज प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। फिलहाल मामले की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को देकर जांच करायी जायेगी।

वहीं कालेज प्रबंधक डा0 अनार सिंह ने बताया कि स्कूल में किसी तरह की अवैध वसूली नहीं हो रही है और जो अतिरिक्त रूपये मांगे जा रहे हैं वह रुपये छात्राओं को टूर के लिए देने पड़ेंगे और जो पैसे कालेज जमा करा रहा है उसकी रसीद भी दी जायेगी। आरोप बिलकुल निराधार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments