Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसन्न रह जायेंगे कोल्डड्रिंक की सच्चाई जानकर.....

सन्न रह जायेंगे कोल्डड्रिंक की सच्चाई जानकर…..

गर्मी शुरू होते ही टी.वी.पर एनर्जी ड्रिंक और कोल्डड्रिंक के विज्ञापनों की भरमार हो जाती है। बड़े-बड़े सितारे ये ड्रिंक बेचते दिखाई देते हैं। कुछ कोल्डड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन ये पेय पदार्थ सिर्फ स्वाद में ही अच्छे होते हैं। शरीर को ये फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाते हैं। इनमें कोई पोषक तत्व नहीं होते हैं। साथ ही इनमें कई तरह के रासायन भी मिले होते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं ये ड्रिंक्स प्यास नहीं बुझाते बल्कि बीमारियों को बुलावा देते हैं।

कोल्डड्रिंक बन सकती है बड़ी प्राब्लम- बाजार में उपलग्ध अधिकतर कोला पेय पदार्थों के अधिक सेवन से शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है। साथ ही इससे गैस व हाइपर एसीडिटी की प्राब्लम भी हो सकती है।

ज्यादा ज्यूस पीने के नुकसान- बहुत ज्यादा ज्यूस पीना भी ठीक नहीं है। इसमें मौजूदा शर्करा दांतों को नुकसान पहुंचाती है। खाली पेट ज्यूस पीने से या अधिक ज्यूस पीने से मोटापा बढ़ता है।

उत्तेजना बढ़ाने वाले पेय- आजकल बाजार में कुछ ऐसे पेय पदार्थ भी उपलब्ध हैं जो युवा वर्ग में बहुत अधिक लोकप्रिय है। ऐसे सभी एनर्जी ड्रिंक्स दावा करते हैं कि वो आपके शरीर को फिट रखेंगी। लेकिन सच तो यह है कि कोई भी रासायनिक पदार्थ ऐसा नहीं कर सकता। इन पदार्थों के सेवन लंबे समय तक करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

क्या पीएंगे तो रहेंगे हेल्दी-

– खाने के साथ काला नमक व जीरा डालकर छाछ का सेवन करें।

– रोजाना एक ग्लास नींबू पानी पीएं।

– कोल्डकॉफी या कोल्ड-टी भी एक अच्छा विकल्प है। लेकिन अधिक मात्रा में दोनों ही न लें।

– केरी का कट और नारियल पानी भी गर्मियों में आपका स्वास्थ्य बनाएं रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments