भैरों गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं ने फिर किया हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के भैरों गैस एजेंसी पर आज सुबह पर्ची कटाने के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को उनकी किताबें फर्जी बताकर गैस एजेंसी से टरका दिया गया। जिस पर उपभोक्ताओं ने एक सपा नेता को सूचना दे दी। सपा नेता के पहुंचने पर उपभोक्ताओं ने एजेंसी मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा कर दिया।

उपभोक्ता मंसूर अली ने बताया कि उसकी किताब पर फोटो उसका लगा है मगर नाम रामकिशोर मदारबाड़ी का लिखा है। इसके बावजूद कई वर्षों से गैस मिल रही थी। आज अचानक गैस एजेंसी मालिक ने गैस किताब को फर्जी बताकर गैस सिलेण्डर देने से मना कर दिया।

उपभोक्ता मोहम्मद वसीर अंसारी पुत्र मुन्ना निवासी खटकपुरा ने बताया कि उसकी किताब पर अमित कुमार का नाम व पता लिखा है। यहां वर्षों से गैस ले रहे थे। अब इन्होंने अमित कुमार का राशनकार्ड मांग दिया। कार्ड न दिखा पाने पर रुपयों की मांग की व गैस सिलेण्डर देने से इंकार कर दिया।

मुजाहिद अंसारी अध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी, इकराम सागर, आरिफ अंसारी, छुटका मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद आरिफ आदि ने गैस ऐजेंसी मालिक द्वारा रुपयों की मांग करने के विरोध को लेकर हंगामा काटा।
गुस्साये उपभोक्ताओं ने भैंरों गैस एजेंसी के मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं ने कहा कि एजेंसी मालिक कोई न कोई बहाना बनाकर टरकाना चाहते हैं। वहीं जिला प्रशासन भी गैस एजेंसी मालिक की दबंगई के आगे बौना साबित हो रहा है। भैरों गैस एजेंसी पर अभी कुछ पहले ही लोगों ने हंगामा काटा था। उसके बाद गैस कालाबाजारी का भी उजागर हुआ था। लेकिन इसके बाद भी एजेंसी मालिक की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है। माना जा रहा है कि एजेंसी मालिक के आगे जिला प्रशासन भी नतमस्तक है हो गया है।