सहारनपुर से राधेश्याम, फैजाबाद से जगदीश द्वितीय, रामचंद्र चतुर्थ, न्याय विभाग में तैनात एलआर महबूब अली, सीतापुर से सुरेश चंद्र राना, हमीरपुर से सुभाष सिंह, सीतापुर से रेनू सिंह व राहुल, पुवायां (शाहजहांपुर) से शिवानंद, इटावा से अब्दुल शाहिद को जिला न्यायालय में व मुरादाबाद से मनोज उपाध्याय को कायमगंज के लिए स्थानांतरित किया गया है।
सीजेएम सहित नौ जजों का तबादला
फर्रुखाबाद: सीजेएम सहित जिला न्यायालय के नौ न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। गैर जनपदों से 11 न्यायिक अधिकारियों को यहां स्थानांतरित किया गया है।अपर जिला जज हामिद उल्ला का ज्योतिबाफुले नगर, विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती चंद्रोदय कुमार का पीलीभीत, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट विनय कुमार का मिर्जापुर व विशेष न्यायाधीश एससीएसटी मदन पाल सिंह का तबादला मेरठ न्यायालय के लिए कर दिया गया है। जेएम अंकित गोयल का (जेवर) गौतमबुद्ध नगर, कायमगंज न्यायालय के जेएम नीरज कुमार गर्ग का ज्योतिबाफुले नगर, सीजेएम प्रफुल्ल कमल व सिविल जज सीनियर डिवीजन मीना श्रीवास्तव का बहराइच, एसीजेएम प्रतिभा सक्सेना का तबादला हरदोई न्यायालय में किया गया है।
RELATED ARTICLES