Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedवित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सात करोड़ का भुगतान, देर रात तक...

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सात करोड़ का भुगतान, देर रात तक आये बजट के फैक्स

फर्रुखाबादः नई सरकार के गठन के बाद सचिवालय स्तर पर हुए अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादलों के कारण वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन बजट जारी होने की प्रक्रिया इस बार कुछ फीकी रही। इसके बावजूद नाना करते भी लगभग सात करोड़ से अधिक के बिलों के भुगतान जिला कोषागार से किये गये। इसमें शिक्षा विभाग के सर्वाधिक एक करोड़ 20 लाख से अधिक के बिल सम्मलित हैं।

विदित है कि बसपा सरकार के जाने के बाद नव गठित सपा सरकार द्वारा अधिकारियों के बड़े पैमाने पर किये गये तबादलों के कारण जिले से मुख्यालयों का तालमेल अभी लय नहीं पकड़ पाया है। यही कारण है कि इस बार विगत वर्षों की तुलना में वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन बजट जारी होने की प्रक्रिया कुछ फीकी रही। इसके बावजूद अधिकांश विभागों के कर्मचारी देर रात तक कोषागार के चक्कर काटते नजर आये। देर रात तक बजट आवंटन के फैक्स और ईमेल आते रहे।

वरिष्ठ कोषाधिकारी एस एन शुक्ला ने बताया कि सायं लगभग सात बजे तक 311 बिलों के सापेक्ष चार करोड़ 15 लाख 16 हजार 955 रुपये के चेक जारी किये जा चुके हैं। कोषागार में उपलब्ध विवरण के अनुसार इस धनराशि में सर्वाधिक बड़ा हिस्सा शिक्षा विभाग का है। जिनके बिलों के सापेक्ष एक करोड़ 21 लाख 58 हजार 837 रुपये के चेक जारी किये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के 95 लाख 84 हजार 274, स्वास्थ्य विभाग के 52 लाख 48 हजार 160, कृषि विभाग के 40 लाख 82 हजार 391, परिवार कल्याण विभाग के 23 लाख 70 हजार 701, पुलिस विभाग के 6 लाख 57 हजार 603, जेल प्रशासन के दो लाख 93 हजार 685 व राजस्व विभाग के दो लाख 72 हजार 657 रुपये के बिलों के भुगतान सम्मलित हैं।

श्री शुक्ला ने बताया कि अभी लगभग तीन सैकड़ा बिल और भी कम्प्यूटर फीडिंग की लाइन में हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन का कुल आहरण लगभग सात करोड़ के आस पास रहने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments