Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबरामद बाइक की सूचना न देने पर कोतवाल ने चौकी इंचार्ज को...

बरामद बाइक की सूचना न देने पर कोतवाल ने चौकी इंचार्ज को हड़काया

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास चौकी इंचार्ज बी के शिरोमणी पर फर्रुखाबाद कोतवाल कालूराम दोहरे जमकर बरसे और दरोगा शिरोमणी पर पैसे लेकर मोटरसाइकिल व घरों में चोरियां कराने का आरोप तक जड़ डाला। काफी देर चली इस कानाफूसी की जानकारी क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह को दी गयी।

देर शाम कोतवाल कालूराम दोहरे को आवास विकास चौकी में किसी अज्ञात मोटरसाइकिल के कई दिनों से खड़े होने की सूचना मिली। जिस पर कोतवाल कालूराम दोहरे ने चौकी इंचार्ज बी के शिरोमणी को कोतवाली में बुलाया। कोतवाली में बैठाकर जमकर क्लास लगायी। कालूराम ने दरोगा शिरोमणी पर पैसे लेकर क्षेत्र में चोरियां कराने, मोटरसाइकिल गायब कराने का आरोप लगाया। कोतवाली में खड़े एक सिपाही से शिरोमणी को हिरासत में लेने तक की बात कह डाली।

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पूर्व आवास विकास कालोनी निवासी राजेश राठौर के यहां देवी जागरण के दौरान चोरी हो गयी थी। जिसमें साढ़े नौ हजार रुपयों की नगदी के अलावा हजारों रुपये कीमती गहने चोरी कर लिये गये थे। चोरी की सूचना पर वीरेन्द्र कुमार शिरोमणी भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद अज्ञात टीवीएस सेन्ट्रा मोटरसाइकिल उठा लाये व चौकी में खड़ी कर ली। इसकी सूचना कोतवाल को नहीं दी गयी और न ही कहीं लिखापढ़ी की गयी। जिस बात की जानकारी कोतवाल कालूराम दोहरे को होने पर उन्होंने दरोगा शिरोमणी को आढ़े हाथों लिया।

वहीं दूसरी तरफ राजेश राठौर ने भी आज कोतवाली पहुंचकर चोरी का मुकदमा आवास विकास निवासी लालाराम, मुकेश शर्मा पुत्र जगदीश के खिलाफ दर्ज कराया है। कई दिन बीत जाने के बाद बाइक का खुलासा होने पर उसको अज्ञात में दर्ज किया जायेगा। क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह काफी समय तक कोतवाली में मामला सुलझाते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments