Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदिल्ली ख्याली कूंचा: एक कीच का दरिया है, और डूब कर जाना...

दिल्ली ख्याली कूंचा: एक कीच का दरिया है, और डूब कर जाना है

फर्रुखाबादः नगर के बार्ड संख्या 37 बलरामनगर के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा में नाला चोक होने से गली में लगभग एक मीटर पानी भर गया है। जिससे मोहल्ले वासियों के घरों तक में पानी घुसना प्रारंभ हो गया है। मोहल्लेवासियों में नाले का पानी गली में भरे होने से नगर पालिका अध्यक्ष व प्रशासन के प्रति जबर्दस्त आक्रोष व्याप्त है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को आने वाले नगर पालिका चुनाव में सबक सिखायेंगे।

मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा में बीते कई दिनों से गली में नाले का गंदा पानी बुरी तरह भरे होने से नागरिक अपने घरों से निकलने को तबाह हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे गंदे पानी में गिरकर चुटहिल हो चुके हैं। वहीं सुबह काम पर जाने वाले लोग भी अपने आफिस इत्यादि को सही सलामत नहीं पहुंच पा रहे हैं।

वहीं नगर पालिका प्रशासन इसके प्रति कतई उदासीन बना हुआ है। नाले का पानी घरों में घुसने लगा है। गली में लगभग एक मीटर पानी चलने से अब नागरिकों का जीना दूभर हो गया है।

मोहल्ले के निवासी प्रेमशंकर मिश्रा, शत्रुघन मिश्रा, पम्मी शुक्ला, सुशील वर्मा का कहना है कि मोहल्ले में पानी भरने की समस्या आये दिन रहती है। अब तक इस पर कोई कारगर यदि नगर पालिका प्रशासन ने जल्द ही नाला सफाई कर पानी निकलवाने की व्यवस्था नहीं की तो वह प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं उनका कहना है कि इसका खामियाजा आने वाले नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष को भुगतना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments