Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरक्षा घोटाले में CBI ने मारे छापे, ब्रिटिश नागरिक से पूछतांछ

रक्षा घोटाले में CBI ने मारे छापे, ब्रिटिश नागरिक से पूछतांछ

सीबीआई ने टाट्रा ट्रक करार में हुई कथित अनियमितता के सिलसिले में दिल्ली और बेंगलूर के चार स्थानों पर छापेमारी की। वहीं, सीबीआई ने सरकारी स्वामित्व वाले बीईएमएल के जरिये सेना को हर परिस्थिति में काम करने वाले टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति के संबंध में शुक्रवार को एक मामला दर्ज करने के साथ ही वेक्ट्रा समूह के अध्यक्ष रवि ऋषि को पूछताछ के लिए बुलाया जो कि टाट्रा में बहुलांश हिस्सेदार हैं।

 

आर्मी चीफ वीके सिंह को रिश्‍वत की पेशकश मामले के खुलासे के बाद सेना के लिए टाट्रा ट्रक खरीद मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया। इसके बाद सीबीआई टाट्रा खरीद मामले में छापेमारी की। ये छापेमारी दिल्‍ली और बेंगलुरु के दो-दो जगहों पर की गई। थलसेना को टाट्रा-बीईएमएल ट्रकों की आपूर्ति से जुड़े करार में हुई कथित अनियमितता के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक रवि ऋषि रक्षा प्रदर्शनी के सिलसिले में राजधानी दिल्ली आए हुए हैं। उन्हें इस सौदे में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने उस रिपोर्ट की जांच की है जो कि एजेंसी के एक संयुक्त निदेशक ने भेजी है, जिसमें माना गया है कि इस संबंध में एक मामला बन सकता है और इस मामले की विस्तृत जांच की आवश्यकता है। यह सौदा उस समय जांच के घेरे में आ गया था जब सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें ट्रकों से संबंधित फाइल पारित करने के लिए 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।

 

रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को जांच के लिए कहा है। हालांकि सीबीआई जनरल सिंह के आरोपों की जांच शुरू करने के लिए उनकी ओर से एक शिकायत का इंतजार कर रही है। जारी सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की ओर से जांच के लिए कहे जाने के आधार पर एजेंसी दो और अलग अलग मामले दर्ज करेगी। इसमें से एक सौदे से संबंधित होगा जबकि दूसरा कथित रिश्वत पेशकश से संबंधित है।

 

सरकारी स्वामित्व वाले बीईएमएल प्रमुख वीआरएस नटराजन ने टाट्रा ट्रकों के लिए आर्डर प्राप्त करने के लिए एजेंट और लॉबिस्ट के शामिल होने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि गत 26 वर्ष के दौरान वर्ष 1996 के बाद से बीईएमएल ने सात हजार टाट्रा ट्रकों को जोड़ा, निर्माण और आपूर्ति की। ये सभी एकल नामांकन आधार और एकल जांच आधार पर किया गया। उन्होंने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी सुविधाओं वाले ऐसे उपकरण विश्व में कोई और नहीं बनाता। जब मैं एकल आपूर्तिकर्ता हूं और कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, किसी भी प्रभाव की आवश्यकता नहीं।

 

टाट्रा और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड का नाम सेना की ओर से उस प्रेस विज्ञप्ति में लिया गया है जो उसकी ओर से गत पांच मार्च को जारी की गई थी। इस प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने टाट्रा और वेक्ट्रा लिमिटेड की ओर से रिश्वत की पेशकश की थी।

 

उधर, रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सचिव (रक्षा उत्पादन) से कहा है कि वह 2009 में बीईएमएल कंपनी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करें। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सतर्कता शाखा और बीईएमएल मामले का परीक्षण कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments