Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबदमाशों ने शिक्षक को घायल कर नशीला पदार्थ सुंघाया, अस्पताल में भर्ती

बदमाशों ने शिक्षक को घायल कर नशीला पदार्थ सुंघाया, अस्पताल में भर्ती

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : डीपी एस विद्यालय पितौरा के शिक्षक को विधालय से घर वापस जाते समय बदमाशों ने मारपीटकर घायल कर दिया। घायलावस्था में  बदमाशों ने शिक्षक को नशीला पदार्थ खिला दिया व बेहोशी की हालत में बाग में फेक कर चले गये।
रोजाना की तरह डीपी एस स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार दीक्षित पुत्र प्रभात कुमार दीक्षित निवासी चंदुइया विद्यालय में छुट्टी के बाद अपने घर चंदुइया जा रहे थे। गांव के पास कुछ बदमाशों ने घेर कर मारपीट कर दी। काफी पिटाई करने के बाद बेदम शिक्षक को जबरदस्ती नशीला पदार्थ खिलाया और नशे की हालत में उठाकर बाग में फेक कर चले गये।किसी तरह कराहते और घसिटते हुये बाग से बाहर आते शिक्षक को देख कर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शिक्षक को  नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया।

अस्पताल में घायल शिक्षक के पिता प्रभात कुमार दीक्षित ने  बताया कि आज मेरे बेटे के साथ यह घटना घटी जब की कल मेरा भतीजा अरविन्द व सचिन रिश्तेदारी में ग्राम रूदायन गये थे वापस आते समय शाम चार बजे नहर पर ग्राम विजयपुर ढोरपुर के पास पहले से घात लगाये बैठे बदमाशो ने उन्हे घेरना चाहा इस पर उनकी बदमाशो से हाथा पाई हुई चीखने चिल्लाने पर पडोस के गांवों के लोग दौड पडे जिससे बदमाश धमकी देते हुये उन्हे छोड कर भाग गये।  प्रभात कुमार दीक्षित ने यह भी बताया कि गांव में उनकी पुरानी रंजिश भी चली आ रही है। इसी रंजिश में गांव के ही लोगों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की है।  घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments