Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedव्यापार मण्डल के आवाह्न के बाद भी दोपहर बाद बाजार बंदी हुई...

व्यापार मण्डल के आवाह्न के बाद भी दोपहर बाद बाजार बंदी हुई बेअसर

कायमगंज (फर्रुखाबाद ) : व्यापार मंडल के आवाह्न पर बंद हुईं नगर की दुकाने दोपहर बाद ही खुलना शुरू हो गयीं। सुबह कुछ देर दुकाने बंद रहने के बाद धीरे_धीरे खुलना प्रारंभ हो गयीं थीं लेकिन व्यापार मण्डल पदाधिकारी घूम_घूमकर व्यापारियों की दुकानें बंद कराते रहे। सहलग की सीजन में पूर्ण बंदी नगर में नहीं रह सकी। जो दोपहर बाद पूरी तरह फ्लाप होती दिखी।

बंदी के आवाहन का असर दोपहर तक ही बाजार में नजर नजर आया इसके बाद व्यापार मंडल के दोनो गुटो की ताकत के बावजूद बंदी का असर नहीं रह सका व दुकाने खुल गयीं।  12 बजे के बाद रेलवे रोड ,तहसील रोड ,बजाजा मार्केट ,पुरानी गल्ला मंडी तथा पुरानी संब्जी मंडी पूर्णतया खुल चुकी थी। व्यापारी नेता जैसे ही धूप की तपिश बडी अधिकतर नेता अपने घरों में चले गये व्यापार मंडल के नेताओं के हटते ही  दूकान दारो ने अपनी दुकाने खोलना शुरू करदी। व्यापारियों के भारी भरकम मोटर साइकिल जुलूस सिर्फ 10बजे तक ही दिखा लेकिन दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का एक भी सिपाही नही दिखा। जो दुकानदारों में चर्चा का विषय रहा ।

जो भी हो सहलग के सीजन में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखना उचित नहीं समझा व दुकानें खोलकर अपना व्यापार शुरू कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments