एसीजेएम ने किया कायमगंज न्यायालय का निरीक्षण

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : एसीजीएम प्रतिभा सक्सेना ने उपजिलाअधिकारी के न्यायालय का मुआयना किया।  उन्होंने बड़ी बारीकी से अभिलेखों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये।
आज एसीजीएम प्रतिभा सक्सेना उपजिलाअधिकारी कायमगंज के न्यायालय के सघन निरीक्षण के लिये तहसील कायमगंज आई और उन्होने न्यायालय का मुआयना किया।

इस अवसर पर उनके साथ दिनेश चन्द्र सक्सेना पेशकार ,सूरज प्रकाश पांडे ,विशाल सक्सेना लिपिक पूरे समय उनके साथ रहे।  काफी समय तक उन्होने अभिलेखो की जांच की। एसडीएम डा महेन्द्र कुमार मिश्रा भी उनके साथ रहे।