विधायक के सामने पूर्ति निरीक्षक ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर जड़े राशन कालाबाजारी के आरोप

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद):  खण्ड विकास कार्यालय में नव निर्वाचित विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों को बुलाकर समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक में राशन माफिया व पंजीरी का मुद्दा जमकर उठाया गया।

बैठक में सीडीपीओ शैलश्रीवास्तव से ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने कहा कि आपकी शिकायतें बहुत हैं। पूरे ब्लाक में 272 आंगनबाड़ी केन्द्र खोले गये हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि एक हजार रुपये आंगनबाड़ी कार्यकत्री से लेकर हर माह पंजीरी उठा देती है। अगली बार पंजीरी सत्यापन आदि की जरूरत नहीं समझी जाती। 70 प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पड़े रहते है। इस पर ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानों से सत्यापन के बाद ही अगली बार पंजीरी वितरित की जाये।

जिला पूर्ति अधिकारी मुन्नालाल गौड़ का कहना था कि गोदाम पर बैठने वाले एमआई (मार्केटिंग इंस्पेक्टर) विजय सिंह यादव की साठगांठ से राशन कोटेदार आधा अधूरा राशन ले जाते हैं। बाकी का यहीं राशन माफियाओं को बेच जाते हैं।

इस पर ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने कहा कि जब भी गोदाम पर गया तो वहां एमआई नहीं मिले। गोदाम के आस पास राशन माफिया चक्कर काटते दिखायी दिये। स्टाक रजिस्टर के बारे में बताया कि वह अपने साथ ले गये।

गोदाम में राशन तौलने के लिए कांटा रहता है वह भी गोदाम में नहीं है।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रधानों के सहयोग व सत्यापन से ही राशन वितरित किया जाये। अनुपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरुद्व कार्रवाई की जाये।

विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कहीं से भी दलाली व रिश्वत की मांग आती है तो अवगत करायें। बसपा सरकार में जो भ्रष्टाचार होता रहा अब वह किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, एडीओ पंचायत श्याम मोहन मिश्रा, जेई रिजवान अहमद, क्लर्क निहाल अहमद, सप्लाई इंस्पेक्टर मुन्नालाल गौर, सीडीपीओ शैलश्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी एससी गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से क्लर्क, प्रधान प्रमोद सिंह यादव, शकील अहमद, जागेश्वर सिंह, हारून खान, दिलशाद, इमरान अहमद, सगीर अहमद, नफीस, सुवैदुल, शकील, आदिल क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।