Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedघूसखोरी का आरोप लगा सपाइयों ने एसडीएम सदर को घेरा

घूसखोरी का आरोप लगा सपाइयों ने एसडीएम सदर को घेरा

फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने आज एसडीएम सदर ए के लाल का टाउनहाल स्थित नगर पालिका कार्यालय में घेराव कर घूसखोरी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि बसपा सरकार में पांच साल जो भ्रष्टाचार हुए वह अब नहीं होने दिये जायेंगे।

उर्मिला राजपूत आज दोपहर बाद एसडीएम सदर ए के लाल का घेराव करने अपने लगभग दो दर्जन सपा कार्यकर्ताओं के साथ टाउनहाल स्थित नगर पालिका कार्यालय में पहंुचीं। उन्होंने एसडीएम सदर का घेराव कर कहा कि अमेठी जदीद स्थित रियासत अली की आरा मशीन अवैध है। उसके पास ए बी सी किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं है। इस पर एसडीएम ने फोन पर ही उर्मिला राजपूत से कहा कि मशीन सीज हो गयी है। लिखापढ़ी कर दी है।

उर्मिला राजपूत ने बताया कि 25 मार्च को पता चला कि आरा मशीन खुल गयी और उपजिलाधिकारी सदर ने 25 हजार रुपये ले लिये हैं। इस पर एसडीएम सदर ए के लाल से दोबारा वार्ता करने पर तो उपजिलाधिकारी ने कहा कि यह बात सही नहीं है मैने डीएम और डीएफओ को लिखकर भेज दिया है।

आज उपजिलाधिकारी सदर के ड्राइवर अजहर हुसैन ने आरा मशीन मालिकों को फोन किया और कहा कि तुमने मेरी शिकायत की है। अब तुम्हारी मशीनें सीज होंगीं। उर्मिला ने बताया कि अपर जिलाधिकारी द्वारा भेंट कर जानकारी मिली कि आरा मशीनों इस सम्बंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। डीएफओ के पास भी कोई फाइल नहीं पहुंची।

आज उपजिलाधिकारी सदर ए के लाल का घेराव कर पूछा कि अगर आरा मशीन अवैध चल रहीं थीं और सीज हुईं तो दोबारा कैसे चलीं। यदि सही हैं तो पकड़ी क्यों गयीं। इस दौरान एसडीएम व उर्मिला राजपूत में तीखीं झड़पें हुईं। सपाइयों ने उपजिलाधिकारी के ड्राइवर पर कार्यवाही करने की मांग की। कानून गो गंगाशरन को हटाने की मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मौके से खिसक गये।
इस दौरान विश्वास गुप्ता, बंटी यादव, ज्याउद्दीन, महताब, जाहिन अंसारी आदि सपाई मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments