Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसीएम आवास में किया युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृहप्रवेश

सीएम आवास में किया युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृहप्रवेश

सपा प्रदेश अध्यक्ष अखलेश यादव ने हालांकि 15 मार्च को ही प्रदेश की सत्ता सभांल ली थी लेकिन अभी तक उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश नहीं किया था। नवरात्रि के शुभ मौके पर उन्होंने 25 मार्च को विधिवत पूजन-अर्चन के साथ परिवार सहित कालीदास स्थित मुख्यमंत्री आवास में गृहप्रवेश किया।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ सरकारी आवास में रहने आये। उनके साथ पत्नी डिम्पल और तीन बच्चे थे। औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री आवास में उनके प्रवेश के साथ नवरात्र पर पूजा हुई। उन्होंने पत्नी डिंपल सहित मां भगवती की पूजा की उसके बाद घर में प्रवेश किया। उनके नये घर में प्रवेश के बाद उनसे मिलने क्रांतिरथ यात्रा और साइकिल यात्रा में चलने वाले युवक आये।

मुख्यमंत्री ने सभी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा। मुख्यमंत्री के गृह प्रवेश के साथ ही कई सामान्य जन भी वहां पहुंच गये और उन्होंने मु यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री के कालीदास पर गृह प्रवेश के दौरान बागपत से साइकिल से आये चार युवा आकर्षण का केन्द्र थे। वहीं पांच कालीदास मार्ग पर उस क्रांति रथ को भी रखा गया था जिससे श्री यादव ने पिछले 12 सित बर से चुनाव प्रचार यात्रा शुरू की थी।

अखिलेश यादव के साथ ही उनके पिता व सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और राज्य के लोक निर्माण और ङ्क्षसचाई मंत्री शिवपाल ङ्क्षसह यादव भी पांच कालीदास मार्ग पहुंचे। सीएम अखिलेश यादव के कालीदास आवास पर निवास करने पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास कड़ाई नहीं की गयी वहीं लोगों को मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में पांच कालीदास मार्ग पर पहुंचने के लिये कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ता था। आम लोगों के लिए तो इस रास्ते पर प्रवेश ही प्रतिबंधित था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments