फर्रुखाबाद : शमशाबाद थाने में व्यापारी की सपा समर्थको के हाथो थाने के अन्दर पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में पिटे भी हवालात भी गये और पैसे देने का दवाव भी पड़ा। इस घटना के बाद व्यापारियों व लोगों का कहना है कि अब तो पिटेगा आम आदमी और जीतेगा सिर्फ सपा राज। इस घटना के बाद व्यापारी अपने आपको सुरक्षित नहीं मान रहे हैं।
रविवार सुबह शमशाबाद थाने में एक व्यापारी की सपा समर्थको नें जम कर धुनाई भी की तथा पुलिस ने पीड़ित को चालान कर हवालात भी भेजा। और कायमगंज के एक प्रमुख सपा नेता की पंचायत में पीड़ित व्यापारी से सपा समर्थक को पैसा दिलाने का दवाव डाला बात आगें न बडे और तत्काल निबट जाये इस बात की पुष्टि एक जिले के बडे सपा नेता ने की सूत्रो की जानकारी के अनुसार व्यापारी को दुकान छोडने के बदले ढाई लाख रूपये देने का दवाव बनाया गया। कल सुबह जो थाने में सपा की गुडंई हुई थी पीड़ित व्यापारी मोहन रस्तोगी और उनके भाई, पिता के साथ उदयवीर यादव के पुत्रों एवं समर्थको द्वारा थाने में जमकर पीटा था।
मसला एक दुकान को लेकर है। नीबलपुर ग्राम के डा उदयवीर यादब मोहन रस्तोगी की दुकान में किराये दार है। उदयवीर पेशे से डाक्टर है और गांव में ही डाक्टरी की दुकान चलाते है। जब की रस्तोगी की दुकान काफी समय से बंद रखे है। दुकान जर्जर अवस्था में है। इस कारण मोहन रस्तोगी ने डाक्टर उदयवीर से दुकान खाली करने को कहा डाक्टर यादव ने दुकान खाली करने को मना कर दिया। दोनो के बीच मुकदमा अदालत में पहॅुच गया। जहां पर डा यादव को मुकदमे में हार दिखाई देने लगी। डा यादव को लगा कि अब दुकान खाली करनी पड़ सकती है। और उन्होने मोहन रस्तोगी पर दंवगंई दिखाना शुरू कर दिया। डा उदयवीर यादव के एक अधिवक्ता पुत्र के संम्बध सपा के विधायको एवं मत्रियों से है। इसी के चलते उसने और उसके साथियों ने थाने के अंदर घुसकर व्यापारियों को जम कर पीटा। सपा के दवाव एवं डाक्टर उदयवीर के टुकडो पर बिकी पुलिस बेशर्म बन तमाशा देखती रही और बडे़ अधिकारियो को गुमराह करती रही।
इतनी बड़ी घटना होने के बाद किसी बडे अफसर ने मौके पर जाने की जरूरत भी नही समझी। नई सरकार है। नये विधायक है। नये मंत्री है। नये समर्थक है। इन्हे कैसे पहचाने कौन कितना पावर फुल है। पुलिस को सिर्फ अपनी बर्दी और पैसा दिख रहा है। सब अपनी देख रहे है। सिर्फ रो रहा है बस आम आदमी ,न आम आदमी विरोध कर पायेगा न उसे इसाफ मिलेगा । मरेगा सिर्फ आम आदमी लेकिन जीतेगा सिर्फ सपा का राज ।