चुनावी रंजिश में फायरिंग मामले में लुईस का सचिन की पंचायत से इंकार

Uncategorized

फर्रुखाबादः विकास खंड मोहम्म्दाबाद व थाना मोहम्मदाबाद के बीरपुर व पूठा नगला के ग्रामीणों के बीच चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग के मामले में आज सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट चुनाव लड़ीं केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद व अमृतपुर क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े कुलदीप गंगवार ने बीरपुर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वहीं लुईस ने सचिन की पंचायत से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ पंचायत का कोई मतलब नहीं है।

बीरपुर में फायरिंग के मामले में पंचायत कराने के लिए बीते दिन राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव ने केलव पूठा नगला गांव में पहुंचकर समस्यायें सुनीं थीं उसी तर्ज पर आज आज लुईस खुर्शीद व कुलदीप गंगवार ने भी केवल कांग्रेस समर्थक बीरपुर में ही पहुंचकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के दर्द को सुनने के बाद मंत्री पुत्र सचिन की पंचायत में जाने से इंकार किया है।

लुईस खुर्शीद ने महिलाओं से बात कर परेशानी सुनी। लोगों ने उनसे कहा कि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने समझौते के लिए बुलाया था। उनके पुत्र सचिन यादव सिर्फ पूठा नगला में ही गये थे। बीरपुर के लोगों ने लुईस से कहा है कि हम लोग तब तक पंचायत के लिए नहीं जायेगे जब तक आप वहां नहीं होंगी।  ग्रामीणों ने कहा कि हम सचिन से बात नहीं करेंगे सिर्फ विधायक से ही बात करेंगे।

इसके बाद लुईस खुर्शीद ने मोहम्मदाबाद ब्लाक के जाजपुर बंजारा में स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने स्वयं फोटोग्राफी की। इस दौरान उनके साथ मृत्युंजय सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। यहां से वह कायमगंज के लिए रवाना हो गयीं।