सर्राफा व्यापारियों ने वित्तमंत्री का पुतला फूंक डीएम को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते चार दिनों से किये जा रहे सर्राफा व्यापारियों के प्रदर्शन ने आज फिर अपना उग्र रूप धारण कर लिया। सर्राफा व्यापारियों ने वित्त मंत्री व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वित्तमंत्री का पुतला फूंका।

केन्द्र सरकार के वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा पेश किये गये बजट में सर्राफा व्यापारियों पर लगायी गयी एक प्रतिशत  एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में व्यापारी कई दिन से दुकानें बंद कर पुतला फूंक व जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार पर कोई विशेष फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

व्यापारी अपनी बात पर अभी भी अड़े हुए हैं। आज सर्राफा व्यापारियों ने डीएम सच्चिदानंद दुबे को अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों ने चौक व घुमना जुलूस निकाला। जुलूस चौक से होता हुआ सेठगली, तिवारी गली, मित्तू कूंचा तक पहुंचा। जहां व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की और नेहरू रोड पर आकर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का पुतला फूंक दिया।