गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात पाने को अभी से करें तैयारी: जिलाधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबादः आगामी ग्रीष्मकाल मं सूखे की संभावना की स्थिति से निबटने के लिए जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जल निगम, सिंचाई, पशुपालन, ट्यूबवेल, चिकित्सा, विद्युत विभागों के अधिकारी अभी से कार्य योजना बनाकर यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रीष्मकाल में जल, पशुओं हेतु चारा, सिंचाई हेतु ट्यूबवेल, शुद्ध पेयजल हेतु हैण्डपम्प, खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को ठीक कराकर ठोस कार्यवाही प्रारंभ कर दें। धन की पर्याप्त व्यवस्था यदि न हो तो अपने विभागों से बजट का आंवटन कराने की व्यवस्था करें।

उन्होंने विभागबार समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम से जिले में हैन्डपम्पों की स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 350 हैन्डपम्पों का रीबोर कराया जाना है। जिलाधिकारी ने तुरंत रीबोर कराये जाने के निर्देश दिये।
डीएम ने उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह स्वयं अपने क्षेत्रों में सर्वे कराकर यह देख लें कि जो तालाब या पोखर सूख गए हों उसे भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ऊर्जा विभाग के ग्रामीण अभियंता को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों के खराब होने की सूचनाएं अक्सर प्राप्त होती रहती हैं। इसके उचित रखरखाव का पुख्ता इंतजाम करें।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि से कहा कि ग्रीष्मकाल में संक्रमण रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है अतः पूर्व से ही ग्रामों में एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम  से दवाइयां बटवाना शुरू कर दें। हर पीएचसी में संक्रामक रोग बार्ड खोलने की व्यवस्था करंे।

बैठक में मुख्य मुख्य विकास अधिकारी सी0 के0 पाण्डेय अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर सिंह, सभी उपजिलाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।