प्रदेश में सपा सरकार के शपथ ग्रहण के चार दिन बाद रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा तो हो गया, लेकिन ग्यारह विभाग ऐसे थे, जो किसी को आवंटित ही नहीं किए गए। अब जब कामकाज ने रफ्तार पकड़ी तो यह चूक सामने में आई। आनन फानन नें नई अधिसूचना जारी कर इन विभागों का बंटवारा किया गया। इनमें आठ विभाग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पास रखे, जबकि तीन अन्य मंत्रियों को दिए।
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की बुधवार को जारी नई अधिसूचना में मंत्री आनंद सिंह का कद भी कम किया गया है। उनके तीन विभाग कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात एवं कृषि विपणन को उनसे ले लिया गया है। नए आठ व तीन इन विभागों के साथ मुख्यमंत्री के पास विभागों की संख्या 50 से बढ़ कर अब 61 हो गई है। नए आठ विभागों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, आयुष, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, अवस्थापना, समन्वय, सार्वजनिक उद्यम, राजनैतिक पेंशन एवं भाषा हैं।
कैबिनेट मंत्रियों में आजम खां को उनके विभागों के साथ शहरी समग्र विकास एवं अंबिका चौधरी को लोक सेवा प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] भगवत शरण गंगवार को उनके विभागों के साथ निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। आजम एवं अंबिका के विभाग बढ़ने से उनके साथ संबद्ध राज्यमंत्रियों क्रमश: चितरंजन स्वरूप एवं विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के विभागों को भी संशोधित कर उनमें बढ़ोत्तारी की गई है।