लुटेरों के हौसले बुलंद: सरे शाम चालक को पेड़ से बांध, मैजिक में लदे टायर लूटे

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): इसे नये निजाम की बलिहारी कहें या संयोग, विगत एक सप्ताह में जनपद में लूट व हत्या की वारदातों की बाढ़ सी आ गयी है। शनिवार रात्रि जहां जहानगंज क्षेत्र में लुटेरों ने आतंक मचाया वहीं सोमवार को सरेशाम ही लुटेरों ने ट्रक के टायर लादकर आ रहे छोटे ट्रक मैजिक को रोका, ड्राइवर को पेड़ से बांध दिया व बड़े आराम से टायर लूट कर फरार हो गये।

घटना सोमवार सायं काल लगभग सात-आठ बजे की है। इटावा से एक मैजिक ट्रक छोटा हाथी संख्या UP 75 A 9776 कुल 19 टायर ट्रक के लादकर छिबरामऊ के लिये रवाना हुआ। छिबरामऊ में कमलेश तिवारी के यहां चालक संतोष कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला खुनी कुसमरा जनपद मैनपुरी ने 12 टायर उतार दिये। शेष बचे 7 टायर ले कर वह कमालगंज के लिये चला। रास्ते में जरारी से पहले चालक संतोष को पीछे से एक पिकअप वाहन आता नजर आया। जरारी गांव में पिकअप उसे ओवरटेक कर आगे निकल गयी। जरारी गांव से थोड़ा आगे तरीक सेठ के बाग के निकट आगे चल रहा पिकअप ट्रक रास्ते पर टेढ़ा खड़ा मिला। मजबूरन संतोष ने वाहन रोका व मामला समझने के लिये नीचे उतरा। पहले से घात लगाये खड़े पांच लोगों ने संतोष को दबोच लिया व करीब में ही एक पेड़ से बांध दिया व मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बाद में लुटेरों ने मैजिक से सातों टायर उतारे व आराम से पिकअप पर लादकर वापस छिबरामऊ की ओर फरार हो गये। सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पेड़ से बंधे चालक को खोलकर कमालगंज लायी। यहां एक निजी नर्सिंग होम में चालक संतोष को भर्ती काराया गया है। समाचार लिखे जाने तक संतोष को होश नहीं आया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच का रटा-रटाया राग अलाप रही है।