प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के खुलने व बंद होने का समय एक हुआ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा सचिव अईपी शर्मा की ओर से जारी नवीन शासनादेश ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के समय को लेकर चल रही विसंगतियों को दूर कर दोनों के खुलने व बंद होने का समय एक ही कर दिया है। इसी के साथ ही अनेक स्थानीय मेलों की छुट्टियां समाप्त करने के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से अवकाश घोषित करने की शक्तियों पर भी रोक लगा दी गयी है।

विस्तृत अवकाश तालिका के लिये यहां क्लिक करें—->   :P)

 

 

 

श्री शर्मा के हस्ताक्षर से जारी नवीन अवकाश तालिका के अनुसार अब समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक (जूनियर हाईस्कूल) गर्मियों में प्रात: सात बजे से अपराह्न एक बजे तक व सर्दियों में प्रात: साढ़े नौ बजे से सायं साढ़े चार बजे तक खुलेंगे। इस दौरान गर्मियों में साढ़ नौ बजे से दस बजे तक व सर्दियों में एक बजे से डेढ़ बजे तक मध्याह्न भोजन वितरण हेतु अवकाश(इंटरवल) रहेगा।

नयी तालिका में सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के अलावा पित्र विसर्जन,मेला शेखपुर, अताईपुर मेंला, ढाईघाट मेंला, सुंदर द्वौज, मेला नोखंडा, बाल्मिकी मेला(गोगा जाहरवीर बाबा) व फूलमती देवी मेला आदि के अवकाश समाप्त कर दिये गये हैं। इसी के साथ मुस्लिम शिक्षकों को शुक्रवार को नमाज के लिये मिलने वाला विशेष अवकाश भी समाप्त कर दिया गया है। क्रीड़ा रैलियों के बाद बीएसए द्वारा विशेष अवकाश घोषित किये जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी को अवकाश घोषित करने का अधिकार दिया गया है।