Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबदमाशों ने तीन जगह लूटपाट, मारपीट कर ग्रामीणों पर जमकर ढाया कहर

बदमाशों ने तीन जगह लूटपाट, मारपीट कर ग्रामीणों पर जमकर ढाया कहर

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लुटेरों ने अलग-अलग तीन जगह घरों में घुसकर नगदी व जेबरात लूट कर फरार हो गये। विरोध करने पर ग्रामीणों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने किसी भी घटना अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

थाना जहानगंज के निकट चौराहा निवासी बालकराम फौजी के घर में बीती रात लगभग एक दर्जन अज्ञात बदमाशों ने घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। घर में रखी नगदी व जेबर आराम से लूटपाट करते रहे। लूटपाट करने के बाद मैन गेट खोलकर एक बक्से में जेबर भरकर निकल गये। बदमाशों के जाने के बाद इन लोगों ने थाने में जाकर सूचना दी।

रात में ही पुलिस जब तक इस घटना की छानवीन कर ही रही थी। इसी दौरान पड़ोस में मैन रोड पर रह रहे बच्चूलाल के घर में घुसकर उनकी पत्नी सुनीता को बदमाशों ने दबोचकर पायल, मंगलसूत्र, नाक की नथनी व कुन्डल लूट लिये। इसी बीच पति बच्चूलाल के चीख पुकार करने पर बदमाश भाग गये। बच्चूलाल थाने सूचना देने आ रहा था तभी इसी बीच में ही पुलिस चौराहे पर मिल गयी। उसने सारी घटना पुलिस को बतायी। पुलिस जब तक पहुंची तो बदमाश दूर जा चुके थे।

इसके बाद बदमाशों ने पास के ही गांव जहानगंज कमालगंज रोड पर स्थित गंाव सिरौंज में विपिन कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी के घर पर हमला बोल दिया। कृष्ण मुरारी ने लूटपाट का विरोध किया तो कृष्णमुरारी व पुत्र विपिन, पत्नी राधा व उसके बड़े बेटे की पत्नी बबली को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर में रखा जेबरात लूट ले गये। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। बदमाशों की पिटाई से घायल ग्रामीण कृष्ण मुरारी व उसके परिजनों का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments