Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअवैध सम्बंधों को लेकर हुई शिक्षिका मां व बेटे की हत्या

अवैध सम्बंधों को लेकर हुई शिक्षिका मां व बेटे की हत्या

फर्रुखाबादः  थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम बजीरपुर के पास नाले के किनारे आज सुबह एक महिला व एक बच्चे के शवों के पड़े होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। शवों की शिनाख्त सिम में मिले नम्बरों पर सम्पर्क करने पर प्राइवेट शिक्षिका नीलम जाटव  व पुत्र विशाल के रूप में की गयी है। महिला व बच्चे की हत्या के पीछे अवैध सम्बंध बताये जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नीलम जाटव हरदोई के काशीराम कालोनी की रहने वाली थी। उसके पति लक्ष्मीनारायण से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। झगड़े के पीछे पति के अवैध सम्बंध बताये जा रहे हैं। जिसके चलते उसका पति लक्ष्मीनारायण भी उससे काफी समय से नहीं मिला। नीलम जाटव के पांच पुत्र थे। जिनमें से तीन पुत्र लक्ष्मीनारायण के साथ व दो पुत्र नीलम जाटव के साथ रहते थे।

नीलम राष्ट्रीय विशेष बाल श्रमिक विद्यालय हरदोई में प्राइवेट शिक्षिका के रूप में कार्य करती थी। स्कूल की प्रबंधक कुसुम ने बताया कि नीलम के पति लक्ष्मीनारायण हरदोई के ट्रांसपोर्टर अखिलेश अग्रवाल की बस चलाता है। लक्ष्मीनारायण के नाजायज ताल्लुकात उसकी ही पुत्रवधू की सगी बुआ के साथ थे। जिसको लेकर नीलम का विवाद लक्ष्मीनारायण से हो गया और वह घर छोड़कर दूसरी जगह रहने लगी।

वहीं नीलम जाटव के सम्पर्क में राकेश नाम का एक युवक आ गया। जिसके घर पर अक्सर नीलम आती जाती थी। राकेश के साथ नीलम की आंखें चार हो गयीं और दोनो ने अलग घर बसाने का फैसला कर लिया। बीते कुछ दिनों पूर्व नीलम जाटव ने राकेश को कुछ जेबरात गिरवीं रखने के लिए यह कहकर दिये कि इनको गिरवीं रखकर हम मकान लेंगे। लेकिन शातिर दिमाग राकेश ने जेबर गिरवीं रखने के बाद मिली रकम से अपनी मां के नाम मकान का बैनामा करा लिया। यह बात जब नीलम को पता चली तो नीलम और राकेश में कहासुनी भी हुई और अब नीलम अपने जेबर वापसी को लेकर राकेश पर दबाव बनाने लगी थी।

बीते दिनों पूर्व राकेश नीलम को जेबर छुड़ाने के लिए लेकर आया था। लेकिन वहीं स्कूल प्रबंधक कुसुम ने बताया कि फर्रुखाबाद में नीलम की कोई रिश्तेदारी तक नही तो फिर वह अमृतपुर कैसे पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीलम की हत्या के पीछे कहीं राकेश का ही तो हाथ नहीं। फिलहाल पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है। नीलम के पास से एक सिम बरामद किया गया जिससे मिले नम्बरों के आधार पर नीलम की पहचान हो सकी। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा ने जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments