Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनशे की हालत में कलेक्ट्रेट के पूर्व संविदा कर्मी ने डीएम कार्यालय...

नशे की हालत में कलेक्ट्रेट के पूर्व संविदा कर्मी ने डीएम कार्यालय पर काटा हंगामा

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे के फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर आज दोपहर बाद जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में पूर्व संविदा कर्मी मुकेश बाथम निवासी ग्वालटोली फतेहगढ़ ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा।

जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे दोपहर बाद कार्यालय से चले गये। इसी दौरान मुकेश बाथम दारू के नशे में धुत्त होकर मुलायम सिंह जिंदाबाद व प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाता हुआ अकेले ही जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंच गया। हो हल्ला देख कार्यालय में काम कर रहे अन्य कर्मचारी भी निकल आये। कर्मचारियों ने मुकेश बाथम को हटाना चाहा लेकिन काफी मसक्कत के बाद भी मुकेश जिलाधिकारी के कार्यालय से जाने को तैयार नहीं हुआ।

एक बार तो उसने कार्यालय का दरबाजा तक खोल लिया और जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़ गया। हंगामा बढ़ता देख जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गये। मुकेश ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उसको नौकरी से निकाल दिया है और जिन नये लोगों को रखा है उनसे मोटी रकम वसूली गयी है।

मुकेश ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन लड़के, दो लड़कियां हैं। अब परिवार का गुजारा कैसे होगा। इस बात को लेकर मुकेश शराब के नशे में बुरी तरीके से रो-रो कर अपनी भड़ास निकाल रहा था। बाद में अन्य कर्मचारियों ने समझाबुझाकर मुकेश को कार्यालय परिसर से बाहर निकाल दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments