Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रधान की पत्नी ने लगाया कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें करने का आरोप

प्रधान की पत्नी ने लगाया कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें करने का आरोप

फर्रुखाबादः थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम उसमानगंज के प्रधान आकाशबाबू कश्यप की मां सुशीलादेवी पत्नी सोनेलाल ने पुत्रवधू के साथ अश्लील हरकतें करने व कपड़े फाड़ने की शिकायत जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे से की है। शिकायत में कहा है कि गांव का पूर्व प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत के चलते उसके मकान को बनने नहीं दे रहे हैं। जहां एक तरफ पूर्व प्रधान जान से मारने की धमकी दे रहे हैं वही दूसरी तरफ लेखपाल रिश्वत के पैसे न देने पर मकान गिरवाने की धमकी दे रहे हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय पर तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों के साथ पहुंची वर्तमान प्रधान आकाशबाबू कश्यप की मां सुशीला देवी ने आज जिलाधिकारी को बताया कि तकरीबन पांच वर्ष पूर्व अबधेश कटियार जोकि गांव के प्रधान थे ने मुझे लगभग तीन विसे जमीन दी थी। जिस पर मैने अपना मकान बना लिया। अभी लेंटर नहीं पड़ा था। बीते कुछ दिनों से निवर्तमान प्रधान अबधेश कटियार उक्त मकान को खाली करने की बात को लेकर अक्सर गालीगलौज करता है।

सुशीलादेवी ने बताया कि 18 मार्च को मेरे घर पर कोई नहीं था सिर्फ मेरी पुत्रवधू ही अकेली घर पर थी तभी शाम तकरीबन तीन बजे पूर्व प्रधान अबधेश कटियार पुत्र रामभूषण, जयसिंह पुत्र बृजनंदनलाल, राकेश पुत्र शांतिस्वरूप, रामशंकर पुत्र रामरतन अपने-अपने हाथों में असलाह लेकर घुसे और मेरी पुत्रवधू से मारपीट कर दी और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। पुत्रवधू के कपड़े भी फाड़ दिये।

वहीं दूसरी तरफ लेखपाल विजयकृष्ण भी 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। न देने की स्थिति में उसने कई बार हम लोगों से गालीगलौज की व मकान गिरवाने तक की धमकी दे डाली। सुशीलादेवी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments