बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से गायब शिक्षकों के विरुद्व निलंबन की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबादः बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों की कक्षा निरीक्षक के तौर पर ड्यूटी लगायी गयी थी। इनमें से अनेक परीक्षा केन्द्रों की ओर से परिषदीय शिक्षकों के ड्यूटी पर न पहुंचने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने गायब शिक्षकों के विरुद्व निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से गायब शिक्षकों के विषय में सूचना प्राप्त हुई है। यदि ये शिक्षक शनिवार तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं तो इनके विरुद्व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निलंबन की कार्यवाही कर दी जायेगी।

प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सचान ने बताया कि सूर्य कुमारी इंटर कालेज मंझना में 24 में से 14 ने योगदान किया है। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 10 शिक्षकों की ड्यूटी अभी तक खण्ड शिक्षा अधिकारी लगा ही नहीं पाये हैं। जिनमें अमित कुमार गर्ग प्राइमरी सिरमौरा तराई, बादाम सिंह प्राइमरी जनइया सठैया, श्यामाचरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेहा कार्य नहीं किया। इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा गया।

आदर्श जनता इंटर कालेज महलई खुम्मरपुर में जबर सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिल्क सुल्तान, उपेन्द्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय अठरुइया, सर्वेश कुमारी, सुमन लता दीक्षित सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर, प्रियंका वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरसिया मझोला, चारू गंगवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिलिकिया, सुमन प्राथमिक विद्यालय सदिकापुर ने ड्यूटी नहीं की। आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर में 30 शिक्षकों में से 21 शिक्षकों ने ही योगदान किया है। 9 परिषदीय शिक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। ड्यूटी से गायब रहे शिक्षकों पर कार्यवाही की जायेगी।