बीएसए को बाबुओं ने पीटकर कार्यालय में बंधक बनाया

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबादः बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबुओं ने विवाद के बाद बीएसए को पीट दिया। इसी बीच कुछ कर्मचारियों ने बीएसए को बचाकर उनके कार्यालय में बंद कर बाहर से कुन्डी लगा दी। कर्मचारियों ने बीएसए को उनके कार्यालय में बंधक बना बीएसए की मनमानी के विरोध में नारेबाजी की।

विदित है कि शुरू से ही विवादों के घेरे में चले आ रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी को आज एक बार फिर अपने ही कर्मचारियों के क्रोध के कारण विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ गया। काफी दिनों से कार्यालय में चल रहे विवाद के फलस्वरूप बुधवार को कार्यालय के एक लिपिक से बीएसए का किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद में मामला गाली गलौज के बाद हाथापाई तक आ गया। उल्लेखनीय है कि बीएसए कार्यालय के बाबुओं के दो धड़ों के बीच तनातनी का इतिहास काफी पुराना है। एक दूसरे के विरुद्ध सूचना आयोग व लोकायुक्त तक के यहां शिकायते लंबित रहीं हैं। काफी दिनों तक हाशिये पर पड़े रहे दूसरा गुट इस समय बीएसए की नाक का बाल बना हुआ है। इसी खुन्नस में किसी बात पर एक गुट दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथापाई के दौरान एक बाबू ने बीएसए के तमाचा जड़ दिया। जिसका चटाका दूर तक सुनाई दिया। इस दौरान कार्यालय कक्ष व उसके बाहर अन्य कर्मचारियों की भीड़ जुट चुकी थी। मामला बिगड़ते देख कुछ समझदार कर्मचारियों ने बीएसए को छुड़कर कर्मचारियों को बाहर निकाला व बाहर से कार्यालय बंद कर दिया। कर्मचारियों ने बीएसए को उनके कार्यालय कक्ष के भीतर बंधक बनाकर नारेबाजी की। परंतु मीडिया की आवाजाही देख कर विरष्ठ नेताओं ने बीएसए के कार्यालय कक्ष का दरवाजा खोल दिया व उनसे भी माहौल खराब होने की बात कह कर निकल लेने की सलाह देकर उनको वाहन तक सुरक्षित पहुंचा दिया। मौका गनीमत देख बेसिक शिक्षा अधिकारी चुपचाप खिसक लिये। कर्मचारियों ने कार्यालय में बाहर से ताला डालकर फिलहाल हड़ताल शुरू कर दी है।

कार्यालय से वापस जाते समय मीडिया कर्मियों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर से जब प्रकरण के विषय में उनकी प्रतिक्रिया के विषय में पूछा गया तो उन्होंने काफी संयत अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा-“कुछ खास नहीं, आपस की बात थी”, उन्होंने मारपीट तो दूर अभद्रता तक की बात स्वीकारने से गुरेज किया।