उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को शपथ लेने में अभी दो दिन का वक़्त बाकी मगर रोजगार दफ्तरों में बेरोजगारों की भीड़ देख लगने लगा है जैसे प्रदेश में सब बेरोजगार हो गए है| सोमवार को फर्रुखाबाद के रोजगार दफ्तर में 10 हजार से अधिक की भीड़ दफ्तर में अपना पंजीकरण कराने पहुची| क्या हुआ रोजगार का सर्जन हो न हो बेरोजगार का पंजीकरण और भत्ता तो है| वैसे भी माल मुफ्त का मिलना हो तो हर कोई लेने पहुच जाता ही है| एक नजर तस्वीरो के माध्यम से पंजीकरण की भीड़ पर-
मुफ्त माल पर रोजगार दफ्तर में बेरोजगारों की भीड़
RELATED ARTICLES