Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमायावती का सत्संग: सौ सौ चूहे खाकर माया हज को चली

मायावती का सत्संग: सौ सौ चूहे खाकर माया हज को चली

उत्पीड़न की घटनाओं पर न लड़ना है, न धरना-प्रदर्शन करना है : मायावती
सत्ता से बाहर आते ही मायावती ने अपने लोगों को फार्मूला दे दिया है. उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कह दिया है कि कहीं भी सरकार से लडऩा नहीं है, उत्पीडऩ की घटनाओं पर पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को धरना प्रदर्शन भी नहीं करना है| सिर्फ पार्टी के नेताओं को जानकारी देनी है| नेता लोग राज्यपाल को ज्ञापन देंगे या विधानसभा में मामला उठाएंगे| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ‘छवि सुधारो अभियान’ के तहत बसपा विधायक दल की बैठक में नसीहत दे रही थीं|

मायावती ने अपने विधायकों और सांसदों से कहा है कि वे विधायक या सांसद निधि स्कूलों को देने के बजाए दलित व गरीब क्षेत्रों के विकास पर खर्च करें| उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसे कमा लोगे तो मरने के बाद तुम्हारे बच्चे बदनाम होंगे| उप्र विधानसभा चुनाव में 80 सीटों पर सिमटने के बाद मायावती ने पहली बार विधायकों के साथ बैठक की| पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में बसपा अध्यक्ष ने कहा, भगवान जो करता है अच्छा करता है शायद भगवान चाहता है कि दिल्ली (लोकसभा चुनाव) के लिए मेहनत करूं, अब मैं दिल्ली के लिए मेहनत करूंगी|

विधानसभा चुनाव में हारने वाली बसपा ने यूपी में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव सहित निर्वाचन आयोग और केन्द्रीय बलों की देख-रेख में नहीं होने वाले किसी भी चुनाव में नहीं लड़ने का ऐलान किया है| बसपा अध्यक्ष मायावती ने विधानसभा चुनाव में हार के कारणों तथा कुछ अन्य विषयों की समीक्षा के लिये राजधानी में आयोजित पार्टी के ‘अखिल भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन’ में कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार के लौटते ही ‘गुण्डाराज’ की भी वापसी हो गयी है|

मायावती ने कहा कि बसपा को कुछ सख्त फैसले लेने पड़े हैं| स्थानीय निकाय चुनाव केन्द्रीय बलों की निगरानी में नहीं होते हैं इसलिये अपने कार्यकर्ताओं की जान-माल की रक्षा के लिये बसपा सूबे में निकट भविष्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ेगी| मायावती ने कहा कि अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता या पदाधिकारी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ता है तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा|

उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों की घोषणा के फौरन बाद शुरू हुई गुण्डागर्दी बसपा के लिये ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि इसका निशाना जानबूझकर इसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा है ताकि स्थानीय निकाय चुनाव में सपा को इसका लाभ दिलाया जा सके| विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बसपा प्रमुख ने कहा कि वे चुनाव परिणाम सीटों के हिसाब से पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे|

उन्होंने कहा कि इससे भाजपा के सत्ता में आने की आशंका से घबराए मुसलमानों का करीब 70 प्रतिशत वोट सपा के पास चला गया और बसपा को शिकस्त सहन करनी पड़ी| मायावती ने कहा कि प्रदेश में दलितों को छोड़कर ज्यादातर हिन्दू समाज में से खासतौर से अगड़ी जातियों का वोट कई पार्टियों में बंट जाने के कारण इसका सीधा लाभ सपा के उम्मीदवारों को मिला| उन्होंने कहा कि हालांकि बसपा का वोट प्रतिशत काफी अच्छा रहा और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी-जान से काम करके पार्टी का जनाधार बढ़ाया लेकिन साढ़े 24 लाख वोट के अंतर से सपा बसपा के मुकाबले अप्रत्याशित रूप से 144 सीटें ज्यादा जीत गयी|

बसपा प्रमुख ने चुनाव में पराजय के बाद प्रदेश में पार्टी के संगठन में व्यापक बदलाव का ऐलान भी किया| देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों के मद्देनजर उत्पन्न राजनीतिक स्थिति की विस्तार से चर्चा करते हुए मायावती ने कहा कि इसका सीधा प्रभाव केन्द्र की राजनीति पर जरूर पड़ेगा और अब देश में लोकसभा के मध्यावधि चुनाव होने की सम्भावना प्रबल हो गयी है| उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अगला लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 से पहले ही हो जाएगा जिसके लिये बसपा कार्यकर्ताओं को तन, मन, धन से तैयार हो जाना चाहिये| इस बीच, खबर है कि बसपा प्रमुख ने आज हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में दल की विभिन्न समितियां भंग कर दीं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments