वोट नहीं तो फूंक दिया घर, एसपी नेता पर आरोप

Uncategorized

सीतापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है। इस जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की खबरें भी आ रही हैं। ताजा वाकया यूपी के सीतापुर का है। यहां एसपी समर्थकों ने जमकर दबंगई की।

एसपी प्रत्याशी के हक में वोट न देना गांववालों को भारी पड़ा। घटना बुधवार रात की है। बताया जा रहा है कि एसपी के विजयी उम्मीदवार महेंद्र सिंह झीन के समर्थकों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रकाश गुप्ता को वोट डालने वाले लोगों पर जमकर अपनी खुन्नस निकाली।

चश्मदीदों के मुताबिक विधायक के हथियारबंद गुर्गों ने सत्ता के नशे में चूर होकर बम्भिया गांव में जमकर उत्पात मचाया। गांववालों के मुताबिक एसपी समर्थकों ने कई घंटों तक फायरिंग की। इसके बाद कई घरों में आग लगा दी।

आग लगते ही जब लोग अपने घरों से भागे तो बदमाशों ने पकड़-पकड़कर लोगों की पिटाई की। एक शख्स की तो इतनी पिटाई की गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनात हो गई है।