Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसर्वाधिक 88 हजार 255 मतों से जीत का रिकार्ड राजा भैया के...

सर्वाधिक 88 हजार 255 मतों से जीत का रिकार्ड राजा भैया के नाम

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 88 हजार 255 मतो के अंतर से जीत का रिकार्ड कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नाम दर्ज किया गया है। इसके बाद दूसरी सबसे लंबी जीत सपा मुखिया के भाई शिवपाल सिंह यादव ने 81084 मतों से दर्ज करायी है। सपा के ही आजम खां ने भी रामपुर से 63269 मतों के अंतर से जीत कर रिकार्ड बनाया है। वहीं बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान भाजपा के क्षत्रपालसिंह से मात्र 18 मतों से जीत कर विधायक बने हैं। सबसे कम अंतर के रिकार्ड में दूसरा स्थान सिकंदराबाद से भाजपा के बिमला सिंह सोलंकी ने 123 मतों से फर्रुखाबद से निर्दलीय विधायक विजय सिंह का स्थान इस सूची में तीसरे नंबर पर है।

विधानसभा चुनाव 2012 में जीते विधायकों व हारे प्रत्याशियों की पूरी सूची देखने के लिये यहां क्लिक करें….UP MLA 2012

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments