Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलाल गेट पर सरे बाज़ार फायरिंग, दो सगे भाई घायल

लाल गेट पर सरे बाज़ार फायरिंग, दो सगे भाई घायल

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लालदरवाजा स्थित गुप्ता टेलिकॉम के मालिक अभिषेक गुप्ता व उसके भाई आशीष गुप्ता निवासी पल्ला ताला पश्चिम को दबंगों ने मार पीटकर घायल किया व फायर झोककर फरार हो गए|

घायल अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दूकान पर बैठा था तभी सातनपुर निवासी बंटी व उसके पिता किशनपाल एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ आ गए व गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी| चीख पुकार सुनकर आसपास के दूकानदार आ गए भीड़ बढती देख बंटी ने फायर झोक दिया| फायर होते ही आसपास के दूकानदार अपनी अपनी दुकाने बंदकर भाग गए और उक्त लोग बड़े आसानी से फरार हो गए|

अभिषेक ने इस घटना कि सुचना पुलिस को दी तो मौके पर कादरीगेट चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल पहुंचे| दरोगा के साथ अभिषेक व उसका भाई आशीष सातनपुर पहुँच गया| सातनपुर पहुँचते ही वह की महिलाओं ने अभिषेक व भाई पर फिर हमला कर दिया| व दरोगा इन्द्रपाल से भी काफी कहासुनी हो गयी| तभी मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर बी.के सिंह ने घटना की जानकारी ली व दरोगा से पूंछा कि कोतवाल कहा है लेकिन दरोगा के सही उत्तर न देने पर सी.ओ सिटी ने कोतवाल को सातनपुर बुलाया व कोतवाल कालूराम की क्लास लगा दी| सी.ऊ सिटी ने दबंगों पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए| पुलिस ने बंटी व उसके पिता किशनपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments