Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपूर्व एसपी अस्थाना नहीं बदला- जिस बात पर फर्रुखाबाद में पिटे थे,...

पूर्व एसपी अस्थाना नहीं बदला- जिस बात पर फर्रुखाबाद में पिटे थे, अब लखनऊ में वही कर दिया

फर्रुखाबाद: 6 साल पहले जिले में एक मशहूर पुलिस कप्तान साहब चर्चा में आये थे| नाम था राहुल अस्थाना| राहुल अस्थाना को नगर कोतवाल और उनकी कोतवाली के दो दरोगाओ ने 5 मई 2006 को लात घूसों और जूतों से उनके ही कैम्प कार्यालय में पीटा था| राहुल इतने पिटे थे की उनके कपडे फट गए और खूना खच्चर भी हुआ| कराहते हुए टीवी चेनल पर भी दिखाई दिए| आरोप था कि कप्तान साहब अपनी बदजुबानी और घूसखोरी के कारण पिटे थे| दोनों और से मुकदमा दर्ज हुआ| कोतवाल नेता बन गया| दरोगा और कोतवाल निलम्बित हुए फिर बहल हो गए| बहुत कुछ बदल गया मगर अस्थाना साहब नहीं बदले| कई तबादले भी हुए| एसपी से डीआईजी बन गए मगर अस्थाना साहब का आचरण नहीं बदला| ताजा खबर ये है की लखनऊ में अपने ही दफ्तर के पुलिस कर्मियों की माँ बहन एक करने पर फिर नाप गए है| उनके खिलाफ लखनऊ महानगर थाणे में ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी है|

रूल्स एवं मैनुअल के एसपी राहुल अस्थाना के खिलाफ 29 फरवरी की दोपहर स्टेनो जयप्रकाश कनौजिया को खुलेआम माँ-बहन की गालियाँ देने के मामले में आज थाना महानगर, लखनऊ में एफआईआर संख्या 16/2012 धारा 504 आईपीसी दर्ज किया गया. एफआईआर के अनुसार 29 फरवरी को लगभग चार बजे वे रूल्स एंड मैनुअल्स के दो एसपी अमिताभ ठाकुर और राहुल अस्थाना के सरकारी कमरे के आवंटन से सम्बंधित एक आदेश अस्थाना को देने गए थे. आदेश की प्रति देखते ही अस्थाना अचानक से आग-बबूला हो गए.

वे बिना किसी कारण के ही कनौजिया को कई तरह की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे और धमकी दी कि अभी एक महीना मेरी नौकरी हैं, तुम्हे बर्खास्त करा दूँगा. साथ ही उन्होंने कार्यालय में रखा शीशे का ग्लास और प्लेट फेंक कर मारा. इस पर कनौजिया ने अमिताभ ठाकुर को पत्र लिख एफआईआर दर्ज करवाने को कहा जिसे ठाकुर ने डीजीपी अतुल और डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स ओपी दीक्षित को एफआईआर के लिए भेजा. जब 03 मार्च तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो कनौजिया ने ठाकुर के साथ थाना महानगर पर जा कर यह मुक़दमा दर्ज कराया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments