Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकप्तान की क्राइम मीटिंग के बाद शहर में सरे बाजार बाइकर्स ने...

कप्तान की क्राइम मीटिंग के बाद शहर में सरे बाजार बाइकर्स ने दी पुलिस को चुनौती

फर्रुखाबादः जनपद में तेजी से बढ़ रहे क्राइम ग्राफ से चिंतित एसपी मोहित गुप्ता जहां पुलिस अधिकारियों की क्लास ली, वही शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में सरेबाजार दिनदहाड़े दो-दो वारदातें कर बेलगाम अपराधियों ने मानों पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। मजेदार बात तो यह है कि एक घटना तो रेलवे रोड चौकी के ठीक सामने की है। दूसरी घटना भी इस स्थान से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर अंजाम दे डाली गयी। दोनों घटनाओं में लगभग 80 हजार रुपये बाइक सवार लुटेरे ले कर चंपत हो गये, और पुलिस हाथ मलते रह गयी।

सीन-1

रेलवे रोड चौकी के सामने ढिलावल के प्रधान वेदराम पुत्र रामचरन की मोटरसाइकिल की डिग्गी से तीन बाइक सवार  38 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये। प्रधान वेदराम ने बताया कि वह आज दोपहर बाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पुराना कोटापार्चा के सामने गली में से पैसे निकालने गये थे। प्रधान ने बताया कि दो चेकों के माध्यम से 12 हजार व 8 हजार रुपये निकाले। उन्होंने बताया कि रुपयों को मैने अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे काले बैग में रख दिये। इस बैग में पहले से ही 18 हजार रुपये की नगदी रखी थी। बैग में कुल 38 हजार रुपये थे।
वेदराम ने बताया कि वह अपनी हीरोहाण्डा ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या DL 3 SY 0630 से रेलवे रोड की तरफ जा रहा था। रेलवे रोड चौकी के पास पहुंचने पर किसी काम के लिए गाड़ी चौकी के ठीक सामने खड़ी कर दी और वहां अपना काम निबटाने लगा। तभी अचानक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात युवक आये और डिग्गी से 38 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये। बैग में पंजाब नेशनल बैंक की किताबें व जरूरी कागजात भी थे। वेदराम ने बताया कि वह उन लोगों को देखकर पहचान सकता है। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी है। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

सीन-2

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी पीसीएफ गोदाम के कैशियर रमेश वर्मा पुत्र दीनदयाल वर्मा से पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाइकर्स ने मोटरसाइकिल की डिग्गी में रुपये रखते समय झपट्टा मारकर छीन लिये। जब तक माजरा समझ पाते लुटेरे फरार हो गये। रमेश वर्मा ने बताया कि वह सातनपुर मण्डी के सामने स्थित पीसीएफ गोदाम में कैशियर के पद पर तैनात हैं। आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे पंजाब नेशनल बैंक फर्रुखाबाद शाखा से 40 हजार रुपये की सरकारी चेक कैश करायी। उसके बाद रुपये मोटरसाइकिल संख्या यूपी 76ई 0204 की डिग्गी में रखे। उसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने पीछे से अचानक झपट्टा मारकर 40 हजार रुपये उड़ा दिये। रमेश वर्मा की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments