Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयूपी के 7वें चरण में 62 प्रतिशत मतदान: चुनाव आयोग

यूपी के 7वें चरण में 62 प्रतिशत मतदान: चुनाव आयोग

आज यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 10 जिलों में 60 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर 3 बजे तक 51.9 फीसदी मतदान हो चुका है। दोपहर तीन बजे तक बरेली में 57 फीसदी, बंदायु में 51 फीसदी, रामपुर में 51 फीसदी, पीलीभीत में 55 फीसदी, शाहजहांपुर में 51 फीसदी, बिजनौर में 53.4 फीसदी, ज्योतिबाफुले नगर में 56 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 55 फीसदी वोटिंग की खबर है। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार कुल मतदान 62 फीसदी होने की खबर है।

5:00 बजे। अंतिम चरण का मतदान खत्म।

3:30 बजे
। उत्तर प्रदेश के सातवें और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 51.9 फीसदी मतदान हो चुका है। दोपहर तीन बजे तक बरेली में 57 फीसदी, बंदायु में 51 फीसदी, रामपुर में 51 फीसदी, पीलीभीत में 55 फीसदी, शाहजहांपुर में 51 फीसदी, बिजनौर में 53.4 फीसदी, ज्योतिबाफुले नगर में 56 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 55 फीसदी वोटिंग की खबर है।

3:oo बजे: यूपी की दस सीटों पर 52 प्रतिशत वोटिंग ।

1:30 बजे। मुरादाबाद में सांसद अजहर ने वोट डाला।

1: oo बजे। मतदान केन्द्रों में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

सुबह 12:30 बजे। पीलीभीत में किन्नरों ने भी डाला वोट। कहा हम भी इस देश  के अभिन्न अंग है।

सुबह 11 बजे तक यूपी के दस जिलों पर 25 फीसदी मतदान। वोटिंग की तेजी से सभी हैरान है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतिम चरण का मतदान सभी चरणों पर भारी पड़ेगा।

सुबह 11 बजे: लखीमपुर खीरी में 21 प्रतिशत तक वोटिंग।

सुबह 9 बजे तक बरेली में 15% तक वोटिंग, जेपीनगर में 17% तक वोटिंग, पीलीभीत में 11%, लखीमपुर में 11%, मुरादाबाद में 10%  तक वोटिंग।कुल मिलाकर सभी 10 सीटों पर 10% तक वोटिंग।

सुबह 9 बजे:  वोट डालने पहुंचे रालोद के युवराज जयंत चौधरी ने कहा कि वो दावा करते है इस बार प्रदेश में कांग्रेस और रालोद की ही सरकार बनेंगी।

सुबह 8:30 बजे। बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर में वोट डालने के लिए युवाओं में काफी जोश। मीडिया से बातचीत में लोगों ने कहा कि वो अब प्रदेश में विकास चाहते हैं इसलिए वोट डालने के लिए आये हैं।

सुबह 8:05 बजे : रामपुर में वोट डालने पहुंची जयाप्रदा। कहा वोट डालना हर किसी का अधिकार है और वो गुजारिंश करती है कि आज के दिन को लोगों को अपना अधिकार का प्रयोग जरूर करें।

मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। रामपुर में एक महिला सुबह साढ़े छह बजे ही मतदान केन्द्र पहुंच गई। उसने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। कुछ मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी पाई गई लेकिन इसकी वजह से मतदान पर फर्क पड़ने की सूचना नहीं है।

इसके पहले इन क्षेत्रों में पिछले दो महीने जोर-शोर से चल रहे चुनाव प्रचार अभियान के साथ प्रत्याशियों द्वारा रुठों को मनाने और अपनों को सुबह जल्दी से जल्दी मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की याद दिलाने के लिए किए जा रहे जनसंपर्क पर दो दिन पहले शाम विराम लग गया।

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और नेपाल और उत्तराखंड से सटी सीमा सील कर दी गई है। मतदान के लिए 18 हजार 957 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए 27 हजार 500 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है।

इसके पहले प्रदेश के 343 विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो चुका है। सातवें चरण में आज 60 सीटों पर शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

सातवें चरण में बरेली मंडल के शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं और पीलीभीत जिलों और मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, भीमनगर, मुरादाबाद, रामपुर और जे पी नगर जिलों के तहत आने वाली 26-26 सीटों के अलावा लखनऊ मंडल के लखीमपुर खीरी जिले के तहत आने वाली आठ सीटों में मतदान हो रहा है।

अंतिम चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी महासचिव आजम खान (रामपुर) राज्य विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (बरेली कैंट), राष्ट्रीय परिवर्तन दल (रापद) अध्यक्ष डी पी यादव (सहसवान) एसपी के राष्ट्रीय सचिव अताउर्रहमान (बरेली), बरेली की महापौर सुप्रिया ऐरन (बरेली कैन्ट) और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे किसान नेता वी एम सिंह पालिया की प्रतिष्ठा दांव पर है।

इनके अलावा ओमवती (नगीना), भगवान सिंह शाक्य (उसहैत), माया प्रसाद (लखीमपुर), बंशीधर राज (कस्ता), अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू (बीसलपुर), रामसरन वर्मा (बीसलपुर) नवाब काजिम अली (स्वार), धर्मपाल सिंह (आंवला), धर्मेन्द्र कश्यप (बिथरी), शहजिल इस्लाम (भोजीपुरा), बहोरनलाल मौर्य (भोजीपुरा) और ओमवेश (चांदपुर) समेत राज्य के अनेक पूर्व मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (लखीमपुर), पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी (आंवला) और उनके सांसद पुत्र वरुण गांधी (पीलीभीत) और पूर्व क्रिकेट स्टार मो.अजहरुद्दीन (मुरादाबाद), लोकमंच की जया प्रदा के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी इसी इलाके में हैं लिहाजा इस चरण के चुनाव के साथ उनकी भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है।

दस जिलों की इन 60 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए एक करोड़ 82 लाख से ज्यादा मतदाताओं का नाम सूची में है। इन क्षेत्रों से 962 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सौ महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments