फर्रुखाबाद: होली आते ही जिले में अपराधी और चोर उच्चक्के फुल फार्म में आ गए है| फरबरी महीने में चुनाव के वोट पड़ने के बाद चोरी, चेन स्नेचिंग, छोटी मोती लूटमार, डकैती और हत्या की बारदाते बढ़ी तो वहीँ मार्च महीने की शुरुआत लूट से हो गयी| देर शाम लगभग 5 बजे चौक स्थित एक सर्राफा व्यापारी के मुनीम से तमंचे की नोक पर टप्पेबाज 2 रुपये लाख लूट कर फरार हो गए| खबर लिखे जाने तक पुलिस माथापच्ची में लगी है|
चौक स्थित चंद्रभान जगदीश नारायण सर्राफ के दो मुनीमो को शमसाबाद से तकादा करके लौटते समय काली पल्सर मोटर साइकिल सवार तीन युवको ने तमंचे लगाकर लूट लिया| सुमित कटियार पुत्र सुरेश कटियार निवासी मसेनी और पंकज दीक्षित पुत्र ओम प्रकाश दीक्षित निवासी अजमतपुर दोनों लाला जगदीश नारायण के यहाँ मुनीम है| दोनों लोग शमसाबाद के व्यापारी पेशकार यादव से 2 लाख की वसूली करके हीरो होंडा मोटर साइकिल से लौट रहे थे| शमसाबाद से फर्रुखाबाद की ओर कुछ किलोमीटर चलने के बाद भुढ़नपुर और अमलैया के बीच काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल ने दोनों को अचानक ओवरटेक किया और तमंचे निकाल लिए| इससे पहले कि मुनीम कुछ समझ पाते तीनो बदमाशो ने बैग छीना और शमसाबाद की ओर रफ्फूचक्कर हो गए|
टप्पेबाजो ने सरे शाम सराफा व्यापारी के 2 लाख लूट लिए
RELATED ARTICLES