Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशांति कमेटी की बैठक में सदस्यों ने मदद के लिए खड़े किये...

शांति कमेटी की बैठक में सदस्यों ने मदद के लिए खड़े किये हाथ

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली में हुई होली त्यौहार पर शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक बैठक की गयी। शांती कमेटी की बैठक में सरीक हुए गणमान्य नागरिकों ने चुनाव के मद्देनजर पुलिस का सहयोग पूर्ण रूप से करने से हाथ खड़े कर दिये। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि चुनावी माहौल में हमलोग किसी व्यक्ति के लिए आपकी मदद करने में असमर्थ हैं।

शांती कमेटी की बैठक में आये लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा व सीओ सिटी विनोद कुमार, कोतवाल कालूराम दोहरे ने शहर के गणमान्य लोगों व व्यापारियों को शांती व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

एएसपी बी के मिश्रा ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को बख्सा नहीं जायेगा। अराजक तत्वों की तत्काल पुलिस को सूचना दें। वहीं व्यापारियों ने कहा कि इस बार पुलिस को ही अपनी व्यवस्था करनी होगी। हम लोग किसी से व्यक्तिगत नहीं कह पायेंगे।
इस अवसर पर पुन्नी शुक्ला, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीव मिश्रा बाबी के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने अपनी-अपनी समस्यायें भी रखीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments