Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमहंगी पिचकारी देख बच्चे बोले बाप रे!........................

महंगी पिचकारी देख बच्चे बोले बाप रे!……………………

फर्रुखाबादः होली का त्यौहार हो और पिचकारी और बच्चों का जिक्र न हो तो मजा नहीं आता। महंगाई की मार ने बच्चों के खिलौनों तक को नहीं बख्सा। होली पर इस बार लाइट वाली गन पिचकारी 700 रुपये कीमत की बाजार में उपलब्ध है।

होली आते ही शहर में पिचकारियों की दुकानें भी सजने लगीं हैं। हर बैराइटी की पिचकारियां दुकानदारों ने सजा रखी हैं। इस बार बाजार में स्पाइडर मैन वाली पिचकारी बच्चों की आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

शहर में पिचकारी पर महंगाई का अच्छा खासा असर दिखायी पड़ रहा है। दुकानदारों ने बच्चों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े साइज की रंगबिरंगी  पिचकारियां दुकान के बाहर सजा रखीं हैं। इसमें स्पाइडर मैन, लाइट वाली गन, स्प्रे मशीन वाली पिचकारी, गणेश जी वाली पिचकारी आदि तरह-तरह की पिचकारियां बच्चों को लुभा रहीं हैं। पिचकारियां खरीदने अपने परिजनों के साथ गये बच्चों ने बड़े चाव से पिचकारी पसंद की लेकिन जब दुकानदार ने दाम बताये तो बच्चे अनायास ही बोल पड़े बाप रे! इतनी महंगी।
घुमना स्थित पिचकारी दुकानदार शंकर मेहरोत्रा ने बताया कि लाइट वाली पिचकारी की कीमत 700 रुपये, स्पाइडर मैन वाली पिचकारी 500 रुपये, गन मशीन वाली पिचकारी 400 रुपये और गणेश जी वाली पिचकारी 500 रुपये, मछली ब्रांड पिचकारी 70 रुपये में बाजार में बेची जा रही है। शंकर ने बताया कि इस पिछले साल की अपेक्षा पिचकारियांे पर दाम बढ़े हैं। जिससे खरीदारी पर असर आ रहा है।
पिचकारी दुकानदार विष्णु शर्मा ने बताया कि इस बार शहर में पिचकारियों की दुकानें अभी कम ही लगी हैं। इसका मुख्य कारण महंगाई ही है। 70 रुपये से कम की पिचकारी अच्छी क्वालिटी की नहीं मिल पा रही है। जो पिचकारी पिछले वर्ष 200 रुपये में बिक रही थी वह इस बार ढाई सौ से 300 रुपये में बेचकर मुनामा कमा पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments