मई तक खुलेगी मॉडल स्टेशन की इमारत: महाप्रबंधक

Uncategorized

फर्रुखाबादः रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक रेलवे के बी एल मित्तल ने घोषणा की कि फर्रुखाबाद मॉडल स्टेशन के लिए बनायी गयी इमारत मई तक खुल जायेगी। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर कई जगह गंदगी व अव्यवस्था देख अधिकारियों को जमकर लताड़ लगायी।

रेलवे के महाप्रबंधक ए के मित्तल के साथ मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक एम पी रावल के अलावा तकरीबन एक दर्जन रेल अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया।
जगह-जगह गंदगी देख उन्होंने स्टेशन मास्टर को तत्काल गंदगी साफ करने के निर्देश दिये। शौचालय की तरफ ए के मित्तल जब पहुंचे तो उन्होंने शौचालय व पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने फर्रुखाबाद स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए बनायी गयी इमारत को मई तक खोलने की बात कही।

उन्होंने पार्सल विभाग में जाकर व्यवस्था देखी और कहा कि जहां पार्सल में घाटा हो रहा है वहां पार्सल सुविधा बंद करा दी गयी है। प्लेटफार्म टिकट की बात पर उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म टिकट की मशीन पर साढ़े तीन लाख तक खर्चा आता है। क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि क्रासिंग ओवर ब्रिज के लिए आधा पैसा राज्य सरकार का व आधा रुपया केन्द्र सरकार से स्वीकृत होकर ही बनाया जाता है। यह एक लम्बी प्रक्रिया है।