Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअभिनेत्री और सांसद जयाप्रदा ने लगाये आज़म खान पर संगीन आरोप

अभिनेत्री और सांसद जयाप्रदा ने लगाये आज़म खान पर संगीन आरोप

फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनीं अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा नेता आज़म खान पर संगीन आरोप लगाये हैं। गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में सासंद जयाप्रदा एक होटल में रूकी थीं। वहीं पर पुलिस ने आकर छापेमारी की। जिसको लेकर बवाल मच गया है।

जयाप्रदा का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी महिला पुलिसकर्मियों के उनके कमरे की तलाशी ली। उन्होंने साफ तौर पर सपा नेता आज़म खान पर निशाना साधते हुए कहा कि यब सब कुछ आजम खान के इशारे पर ही हुआ है, वो जानबूझकर जयाप्रदा को बदनाम करने में लगे हुए हैं।

जया ने कहा, मैं प्रत्याशी नहीं हूं। मैं सांसद हूं और वोटर हूं। पुलिस मेरे कमरे पर छापा मारकर क्यों परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तलाशी के पीछे निश्चित रूप से आज़म खान का हाथ है।

वहीं पुलिस का कहना है कि यह तो सामान्य चैकिंग थी। वो अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। वो क्यों किसी के इशारे पर काम करने लगे। जो कुछ भी कहा जा रहा है वो झूठा और बेबुनियाद है।

आपको बता दें कि रामपुर में तीन मार्च को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जयाप्रदा पहले यहां से चुनाव लड़ने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह उनकी पार्टी का टिकट नूरबानो को दिया है, जिनके पति से एक बार चुनावों में आज़म खान हार चुके हैं। जयाप्रदा ने कहा कि वो अपना यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगीं वो इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments