मनरेगा के कमीशन को लेकर कायमगंज ब्लाक में हुए विवाद में अधिवक्ता हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन कायमगंज ब्लाक में प्रधान पुत्र वकील व सेक्रेटरी के बीच हुए विवाद को लेकर आज बार एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा कर दी। पूरे दिन वकीलों ने कामकाज ठप रखा।

बीते दिन ब्लाक कायमगंज में मनरेगा की चेक को लेकर सिवरई बरियार की प्रधान लज्जावती के अधिवक्ता पुत्र अनोखेलाल व सिवरई बरियार के सेक्रेटरी विवेक कुमार के बीच मारपीट हो गयी थी। मारपीट के विरोध में दोनो पक्ष़्ाों की तरफ से पुलिस में जबाबी एनसीआर दर्ज करायी गयी थी।

उक्त घटना के विरोध में आज बार एसोसिएशन ने काम काज ठप रखा। जिससे वकीलों के बस्तों पर सन्नाटा पसरा रहा। बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया ने बताया कि एक दिवसीय हड़ताल रखी गयी है। कल यथावत कार्य किया जायेगा।