Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedविधानसभा क्षेत्र अमृतपुर: भुवनपुर में 20 तो मोहद्दीनगर में 87 प्रतिशत मतदान

विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर: भुवनपुर में 20 तो मोहद्दीनगर में 87 प्रतिशत मतदान

फर्रुखाबाद: विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर के भुवनपुर में जहां मात्र 20.19 प्रतिशत ही मतदान हुआ वहीं मोहद्दीपुर में 86.93 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। बराकेशव, पहांड़पुर, शुकरुल्लाहपुर, पुठरी व गनीपुर जोगपुर में 40 प्रतिशत से कम मतदान रिकार्ड हुआ वहीं, जसमापुर, बक्सुरी, नगला खुशहाली, रम्पुरा, कुंअरपुर मजरा कड़हर, प्रहलादपुर संतोष, छिछौना पट्टी व उनपुर में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। अब मतदान का यही पैटर्न किसके काम आता है यह तो 6 मार्च को ही मालूम पड़ेगा।

बूथवार मतदान का प्रतिशत देखने के लिये यहां क्लिक करें……………..Amritpur Voter Turnout

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments