कमीशन मांगने पर कायमगंज ब्लाक में प्रधानों व वकीलों ने सेक्रेटरी को धुना, हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबादः कायमगंज स्थित ब्लाक परिसर में आज मनरेगा भुगतान को लेकर प्रधानो व सक्रेटरी में मारपीट हो गयी। मारपीट के बाद दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गयी है। ब्लाक परिसर में हंगामे के बाद हुए तनाव से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सिवरई बरियार में मनरेगा योजना से चकरोड डाला गया था। उसके भुगतान कमीशन को लेकर अटका हुआ था। ग्राम पंचायत सेक्रेटरी विवके कुमार पेमेंट के लिए रोड़े अटका रहे थे। ग्राम पंचायत सिवरई बरियार की महिला प्रधान लज्जावती शाक्य के पुत्र अनोखेलाल एडवोकेट का आज प्रात: ब्लाक में मनरेगा के भुगतान में कमीशन मांगने पर पंचायत सेक्रेट्री से विवाद हो गया था। विवाद में पंचायत कर्मियों ने अनोखेलाल की जमकर पिटाई कर दी थी। घटना के बाद सायंकाल अनोखेलाल अपने अधिवक्ता साथियों के साथ ब्लाक परिसर में पहुंचे। उनके साथ ब्राहिमपुर जागीर के प्रधान राजेश यादव, बरखेड़ा के प्रधान प्रवीन उर्फ बिन्नू चौहान भी पहुंच गये। जहां पर मौजूद सिवरई बरियार के सेक्रेटरी विवेक कुमार से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। तब तक उसके बचाव में पंचायत सेक्रेटरी ह्रदेश पाण्डेय बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी मारने पीटने लगे। बताते हैं कि ब्लाक प्रमुख के के चतुर्वेदी आये तो उन पर भी पड़ गये।

वहीं सेक्रेटरी विवेक कुमार ने थाना पुलिस को अनोखेलाल के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि अनोखे लाल साढ़े 10 बजे मिले थे। तब मैने उनसे कहा था कि चेक ले जाओ। लेकिन वे अपने साथियों के साथ  कार्यालय में आये और बत्तमीजी की और मारपीट कर तमंचा तान दिया। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। सरकारी कागजात तहसनहस कर दिये व चेकबुक भी फाड़ दी। वहीं अधिवक्ता अनोखेलाल ने भी सेक्रेटरी के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज करायी है। ब्लाक में हंगामा होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।