Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयूपी: छठे दौर में सुबह 11 बजे तक हुआ 24 फीसदी मतदान

यूपी: छठे दौर में सुबह 11 बजे तक हुआ 24 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। आगरा में 23.9 प्रतिशत, हाथरस में 24.9 प्रतिशत, सहारनपुर में 27.3 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 19 प्रतिशत, मथुरा में 21.9, अलीगढ़ में 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

इससे पहले सुबह 9 बजे तक करीब 10 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। आगरा में 10 प्रतिशत, हाथरस में 12.8 प्रतिशत, अलिगढ़ में 14 प्रतिशत, मेरठ में 7 प्रतिशत, मथुरा में 9.7 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 10 प्रतिशत, गाजियाबाद में 9 प्रतिशत, सहारनपुर में 7 प्रतिशत, मजफ्फरनगर में 10 प्रतिशत, बागपत में 11 प्रतिशत, बुलंदशहर में 11.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

13 जिलों की 68 सीटों पर मतदाता करीब 1100 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज करेंगे। राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी, प्रदेश सरकार के ताकतवर मंत्री रामवीर उपाध्याय जैसे दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी। छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज वोट डाले जा रहे हैं। यहां की करीब 2 करोड़ 14 लाख जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। उत्तर प्रदेश के जिन 13 जिलों में आज मतदान हो रहा है वो हैं सहारनपुर, प्रबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, महामायानगर, मथुरा और आगरा।

छठा चरण राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। इस चरण में पता चलेगा कि क्या भट्टा पारसौल से अलीगढ़ तक की राहुल की पैदल यात्रा का कुछ असर हुआ या नहीं। यही नहीं आज जिन इलाकों में वोटिंग हो रही है उनमें वो सब शामिल हैं जहां के किसान जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर राज्य सरकार से खफा हैं।

साख की लड़ाई राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह के लिए भी है। अजित के बेटे और मथुरा से सांसद जयंत चौधरी माठ सीट से मैदान में हैं। सूबे की राजनीति में बेटे की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए अजित ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा है। इसके अलावा मायावती के कद्दावर बिजली मंत्री रामवीर उपाध्याय भी मैदान में हैं। यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह की भी किस्मत का फैसला आज जनता करेगी।

समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले राशिद मसूद की चुनावी परीक्षा भी आज होगी। उनके भतीजे इमरान मसूद सहारनपुर की नकुड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। एसपी और दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी की जुगलबंदी जनता को कितनी रास आ रही है इसका अंदाजा सहारनपुर की बेहट सीट पर मतदाताओं के रुझान से लगेगा। जहां से बुखारी के दामाद उमर अली समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। चर्चित विधायक हाजी याकूब कुरैशी इस बार राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर मेरठ की सरधना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

छठे चरण की खासियत ये है कि इसमें अन्य चरणों के मुकाबले सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं। वोटरों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि इस चरण में कुल 1103 उम्मीदवारों में 1017 पुरुष हैं और सिर्फ 86 ही महिला उम्मीदवार हैं। 2007 के चुनाव की बात करें तो बीएसपी सबसे ज्यादा 35 सीटें जीतीं थी तो बीजेपी ने 12 सीटों पर कब्जा किया था। 2007 में कांग्रेस और एसपी दो और तीन सीट ही जीत पाई थी। सवाल ये है कि क्या कांग्रेस को अजित सिंह का फायदा मिलेगा?

मालूम हो कि यूपी में हुए अब तक पांच चरणों की वोटिंग में जनता ने जमकर मतदान किया है, वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है। आज छठे चरण में भी उम्मीद है कि पश्चिम यूपी के मतदाता लोकतंत्र को और मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments