बैठक कर मतगणना एजेंटों को गणना के तरीके समझा रहे प्रत्याशी

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद)ःअरशद जमाल सिद्दीकी ने आज सपा कार्यालय में समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना कराने के लिए विचार विमर्श कर कुछ खास हिदायतें दीं।

अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि जो भी लोग मतगणना एजेंट बनने के लिए चुने गये हैं वह सभी अपनी-अपनी फोटो उपलब्ध करा दें। मतगणना स्थल पर समय से पहले ही पहुंच जाये। मतगणना के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी व्यवस्थायें पहले ही कर ली जायें।
इस अवसर पर अरशद जमाल सिद्दीकी, हाफिज खुर्शीद, मलिक हुसैन, बीआईपी, निहाल, राहत शेख, अशद खान, प्रमोद यादव, मास्टर अलम शेर, अशलम, फुरकान  रोहिला निवासी मंत्री आदि मौजूद रहे।