Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइस सप्‍ताह क्‍या कह रहे हैं आपके सितारे ? देखें साप्‍ताहिक राशिफल

इस सप्‍ताह क्‍या कह रहे हैं आपके सितारे ? देखें साप्‍ताहिक राशिफल

इस सप्‍ताह आपके सितारे क्‍या कह रहे हैं? आपके काम बनेंगे या नहीं। क्‍या खास करें इस सप्ताह- बता रहे हैं ज्‍योतिषाचार्य पं. अनुज के शुक्‍ला। पेश है साप्‍ताहिक राशिफल:

मेष- सपनो को पूरा करने के लिए अपनी बात को सबके समक्ष रखने से ही प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जो लोग इस सप्ताह व्यावसायिक साझेदारी करने की उमींद संजोये हुयें है, उन्हे बहुत सावधानी पूर्वक कदम उठाने की आवश्यकता है। महिलायें किसी कार्य को करने के लिए पूरी शक्ति का प्रयोग करेंगी तभी सफलता मिल सकती है। ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा।
शुभ मुहूर्त-बुधवार प्रातः 5:34 बजे से 9 बजे तक। गुरू मन्त्र- चावल का दान करें।

वृष- इस सप्ताह आपके जीवन में नई चुनौतियों के आने के संकेत है परन्तु आप इनका डटकर मुकाबला करें। कुछ लोग अपने पड़ोसी से सहयोग की आशा करेंगे लेकिन हताशा ही हाथ ही लगेगी। संयम से किया गया हर कार्य आपको सुकून देगा। सन्तान के प्रति अपने कर्तव्यों के इतिश्री न करें अन्यथा सन्तान पक्ष से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। महिलाओं के कैरियर में प्रगति होने के आसार नजर आ रहें। इलेक्ट्रानिक उपकरणों का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिये यह सप्ताह शुभ रहेगा। शुभ मुहूर्त-गुरूवार मध्यान्ह 12:10 बजे से 3:00 बजे तक। गुरू मन्त्र- भैरव चालीसा का पाठ करें।

मिथुन- इस सप्ताह आप व्यक्तिगत व व्यावसायिक सम्बन्धों के बीच व्यस्त रहेंगे, जो पारिवारिक जीवन में उठापटक की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। जो लोग केवल आशा करते उन्हे मेहनत भी करनी पड़ सकती है। आॅफिस में सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्बन्ध आनन्ददायक रहेंगे। महिलायें अपनी जीवन उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी करेंगी। संगीत से जुड़े लोंगो के लिये यह सप्ताह हितकारी रहेगा। शुभ मुहूर्त-शनिवार अपरान्ह 3:50 मि0 से 5:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- मिश्री का सेंवन करें।

कर्क- इस सप्ताह पति व पत्नी में आपसी ना समझ के कारण परिवार में तनावग्रस्त महौल रह सकता है। आप-अपनी जिम्मेदारियों से मुंह न मोड़े अन्यथा कुछ और भी रिश्तों में दरार पड़ सकती है। कुछ लोगों के बिगड़े कार्य बनने की सम्भावना नजर आ रही है। अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण स्थापित करना अति आवश्यक है। महिलायें कोई भी निर्णय लेने से पूर्व विचार-विमर्श अवश्य करें। रीयल स्टेट आदि से जुड़े लोगों के लिये यह सप्ताह शुभ रहेगा।
शुभ मुहूर्त- शुक्रवार सांय 4:50 मि0 से 6:10 बजे तक। गुरू मन्त्र- इलायची का सेंवन करें।

सिंह- आप हर कार्य धीमी गति से करते है, यह आपका नकारात्मक पक्ष है जिसकी वजह से कई चीजे आपके विपरीत भी हो जाती है। प्रत्येक सम्भावना एक आशा लेकर आती है। कुछ लोग पारिवारिक विघटन की समस्यों से घिरे रह सकते है। आय की अपेक्षा अधिक व्यय आपका बजट बिगाड़ सकता है। महिलायें कुछ लोगों के व्यवहार से परेशान हो सकती है। प्रशासन से जुड़े लोंगो के लिये यह सप्ताह लाभकारी प्रतीत होगा। शुभ मुहूर्त-रविवार रात्रि 08:10 मि0 से 11:10 मि0 तक। गुरू मन्त्र- एलोविरा का रस सेंवन करें।

कन्या- इस सप्ताह कुछ लोग अपने सम्बन्धों को लेकर असमंजस की स्थिति में बने रहेंगे। सकारात्मक सोंच आपके कैरियर के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगी। जो हो रहा है, उसे होने दो, समय की गति को अपने नियम के अनुसार चलने दो। हर रात के बाद दिन का उजाला भी आता है। महिलायें अपने सामान की सुरक्षा संवय करें तो बेहतर रहेगा। अधिवक्ता वर्ग से जुड़े लोंगो के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त-गुरूवार रात्रि 9:22 मि0 से 10:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- गायत्री मन्त्र का जाप करें।

तुला-इस सप्ताह जो लोग जीवन साथी की तलाश में भटक रहें है, उन्हे सकारात्मक परिणाम मिलने के संकेत नजर आ रहें है। अपनी गैर हाजिरी में पूर्णतः किसी पर विश्वास करना उचित नहीं है। महिलाओं को गहरे विचार और प्रेरणादायक कदम व्यस्त रखेंगे। परिवार में आर्थिक पहलुओं पर मन्थन करने की आवश्यकता है। धार्मिक चिन्तन से मन प्रसन्न होगा। लोहे से सम्बन्धित व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह हितकारी रहेगा। शुभ मुहूर्त-बुधवार अपरान्ह 2:20 मि0 से 4:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- हुनमान चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक- कुछ लोगों को इस सप्ताह भावनात्मक दुःख का अहसास हो सकता है। आर्थिक पहलुओं को लेकर पारिवार में किसी से गरमा-गरमा बहस भी होने की सम्भावना है। आपके परिश्रम का लाभ मिलेगा परन्तु जल्दबाजी न करें। व्यवसायी वर्ग अपने अनुचरों से सावधान रहें। सन्तान की ओर से मन प्रसन्न रहेगा जिससे मन में थोड़ा शान्त रहेगा। महिलायें अपनी भाषा पर नियन्त्रण बनायें अन्यथा व्यर्थ में किसी तू तू मै मै हो सकती हे। दवा व्यवसायी वर्ग के लिए इस सप्ताह सोंच-समझकर निवेश करें। शुभ मुहूर्त-मंगलवार सांय 5:00 मि0 से 7:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- गणेश जी की वन्दना करें।

धनु- इस सप्ताह आप समय की पाबन्दी अवश्य करें वरना आया हुआ अवसर हाथ से निकल सकता है। जो जरूरी है, उसे करें न कि व्यर्थ की बातों में अपना समय गंवायें। किसी चीज का अन्तर नजर आ रहा है, इसका प्रतिरोध करना भी बेकार है। अर्थ से जुड़ी समस्याओं में कुछ राहत मिलेगी जिससे मानसिक बल मिलेगा। महिलायें अपने कर्तव्यों पर विशेष ध्यान दें। कोर्ट-कचहरी से जुड़े लोगों के लिये यह सप्ताह थोड़ा सा कठिन रहेगा। शुभ मुहूर्त- शनिवार रात्रि 7:12 मि0 से 9:30 बजे तक। गुरू मन्त्र- तुलसी पत्ती का सेंवन करें।

मकर-पूर्वाग्रहों पर आधारित चिन्तन तथा उससे प्रेरित होकर लिए गये निर्णय अधिकतर गलत साबित होते है। कठोर परिश्रम से मिली सफलता का आनन्द ही कुछ और होता है। जीवन साथी की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दें अन्यथा आपस में तनाव की उत्पन्न हो सकती है। मित्रों के साथ हास-परिहास करने का अवसर प्राप्त होगा। छोटे लोगों की छोटी बातों पर ध्याद देने की जरूरत नहीं है। महिलायें मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगी। कपड़े का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा। शुभ मुहूर्त-शुक्रवार प्रातः 9:43 मि0 से 11:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- अनानास का सेंवन करें।

कुम्भ- आपके चुम्बकीय व्यक्तित्व के कारण लोग आपसे मैत्री पूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास करेंगे। किसी चीज का इन्तजार न करें जो मिलना है, वह समय पर ही प्राप्त होगा। पारिवारिक सहयोग आपके कैरियर को एक दिशा दे सकता है। कुछ लोगों के कार्यो की सराहना भी की जायेगी जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। महिलायें अपने व्यय पर विराम लगाने का प्रयास करें। इन्जीनियरिंग वर्ग से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह फायदेमन्द रहेगा। शुभ मुहूर्त-सोमवार रात्रि 7:50 मि0 से 09:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- दो चुटकी नमक डालकर जल का सेंवन करें।

मीन- इस सप्ताह कुछ लोग अपनी जादुई आवाज के कारण चर्चा का विषय बने रहेंगे। दिल और दिमाग दोनों में सामंजस बिठाये रखना अपरिहार्य है। आप-अपनी मौलिक प्रकुति से दूर न जायें क्योंकि यही आपकी पहचान है। किसी नजदीकी व्यक्ति को अपने सर पर न बिठााये अन्यथा आगे चलकर यह आपके लिए कंटक साबित हो सकता है। महिलायें धन के लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें। शिक्षा के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त- रविवार सांय 4:50 मि0 से 7:34 मि0 तक। गुरू मन्त्र- बुर्जुगों का आशीर्वाद लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments