उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवे चरण का मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें करीब 1.56 करोड़ मतदाता कुल 829 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
पांचवें चरण में जिन 13 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें एटा, कांशीराम नगर, कानपुर, रमाबाई नगर, महोबा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, औरैया, इटावा, ललितपुर, मैनपुरी और फिरोजाबाद शामिल हैं।
दोपहर एक बजे तक पूरे यूपी में कुल 38.76 फीसदी मतदान
एक बजे तक कांशीराम नगर में 43 फीसदी, एटा में 40 फीसदी, मैनपुरी में 38 फीसदी, इटावा में 40 फीसदी, औरैया में 38 फीसदी, रमाबाई नगर (कानपुर देहात) में 40 फीसदी, कानपुर में 32 फीसदी, जालौन में 39, झांसी में 40 फीसदी, ललितपुर में 45 फीसदी, हमीरपुर में 40 फीसदी, महोबा में 38 फीसदी, फिरोजाबाद में 45 फीसदी वोटिंग की खबर है।
12:56 PM- गडकरी ने कहा कि जायसवाल के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। कांग्रेस के नेता लगातार चुनाव आयोग के खिलाफ बोल रहे हैं। आयोग को सख्त कदम उठाने की जरूरत है नहीं तो कोई भी चुनाव आयोग की बात नहीं सुनेगा।
12:46 PM- श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि 15 फीसदी का जो एक्सट्रा पोलिंग पर्सेंट है वो राहुल से प्रभावित है और कांग्रेस के लिए है। हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी।
12:30 PM- राहुल गांधी ने आज अलीगढ़ में रोड शो किया। राहुल ने बस के गेट पर खड़े होकर कई बार सुरक्षा की अनदेखी करते हुए लोगों उनके हाल चाल पूछा।
12:09 PM- कानपुर के कैंट विधानसभा के बेगम पुरवा इलाके में लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर हंगामा किया।
12:09 PM फिरोजाबाद में शिकोहाबाद के नारायण डिग्री कॉलेज में मतदान के दौरान कांग्रेस और एसपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े। जिसमें एक घायल। कानपुर के रेल बाजार के एक मतदान केंद्र दो पक्षों में मारपीट। पुलिस मौके पर।
12:08 PM बीजेपी नेता सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उमा बेहद शानदार तरीके से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। यह तो भारतीय जनता पार्टी का विधान मंडल दल तय करेगा की कौन मुख्यमंत्री होगा।
11:57 AM समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव जायसवाल के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
11:00 AM यूपी के पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 23.75 फीसदी वोटिंग
11:00 AM कानपुर–22%,औरैया–24%,एटा–16, मैनपुरी–20%, कांशीराम नगर–28%,रमाबाई नगर–25%, कानपुर–22%,
फिरोजाबाद–24%,हमीरपुर–19%,महोबा–23%
11:19 AM मुलायम सिंह के दूसरे बेटे प्रतीक और उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि उनका अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।
11:04 AM मैनपुरी के भोगांव विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भदौरा के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांव में विकास कार्यों के आभाव को लेकर किया बहिष्कार।
10:58 AM बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि युवराज को सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाने के लिए राज्यपाल शासन का सहारा लेने की बात कही जा रही है और मैं यह जरूर जानता हूं कि कांग्रेस का यह सपना बस मुंगेरी लाल का हसीन सपना बना रह जाएगा। गवर्नर हाउस को कांग्रेस हाउस बनाने की कोशिश तो पहले भी कांग्रेस कई राज्यों में कर चुकी है।
10:52 AM कानपुर में घाटमपुर विधान सभा खेत्र में शेहबाज पुर गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया।
10:52 AM मैनपुरी की सदर विधान सभा के ग्राम गरेडी बूथ पर एसपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस मौके पर।
10:52 AM मुलायम सिंह यादव से श्रीप्रकाश जयसवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मुझे वोट डालना है, वोट डालने दो।
10:32 AM फिरोजाबाद के जसराना में बूथ संख्या 242 पर बूथ परिवर्तन करने के लिए कारण मतदान बाधित हुआ।
10:29 AM एटा विधानसभा क्षेत्र में गुमान पुर पोलिंग स्टेशन पर बूथ नंबर 117 में ग्राम वासियों ने सड़क, बिजली और पानी की किल्लत और विकास न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। कुल 502 वोटों में से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा।
10:27 AM श्रीप्रकाश जयसवाल के बयान पर बोली उमा भारती। यह कांग्रेस का अहंकार है। वो समझते हैं कि उनका यहां राज है और मैं श्रीप्रकाश जयसवाल के कथन की घोर निंदा करती हूं। मैं मुख्यमंत्री के मसले पर कुछ बोलूंगी ही नहीं और एसपी-बीएसपी को बस अपने किए पर पछताना चाहिए। कांग्रेस को कहूंगी की इतना अहंकार नहीं करना चाहिए।
10:27 AM दिग्विजय सिंह ने लखनऊ में शिकायत की। जानबूझ कर मुझे फंसाने की कोशिश। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर हुई है।
10:25 AM उमा भारती ने कहा कि बीजेपी बाकी दलों से कहीं आगे है। यह एक लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रशासन सरकार के निर्देशों पर काम कर रहा है।
10:01 AM कानपुर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान
09:58 AM फिरोजाबाद के रामगढ़ में बूथ संख्या 205 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान रुका।
09:56 AM रमाबाई नगर में चौदह प्रतिशत मतदान
09:48 AM ललितपुर में ग्यारह प्रतिशत मतदान
औरेया में नौ प्रतिशत और जालौन में दस प्रतिशत मतदान
5वें चरण में अब तक 9.88 प्रतिशत वोटिंग।
एटा जिले की विभिन्न सीटों पर मतदान का प्रतिशत
अलीगंज- 12.5, एटा- 12.5, मरहारा- 13.5, जलेसर- 15
9:32 AM
एटा- दस प्रतिशत
इतवा- आठ प्रतिशत
रमाबाई नगर- बारह प्रतिशत
महोबा- आठ प्रतिशत
9:31 AM IBN7 से बोले अखिलेश यादव। लगता है कांग्रेस को पहले ही पता चल गया है कि वो हारने वाली है इसलिए उन्होंने धमकी दी है।
09:28 AM
कानपुर- आठ प्रतिशत
हमीरपुर- नौ प्रतिशत
9:25 AM
मैनपुरी- दस प्रतिशत
09:22 AM
हमीरपुर- नौ प्रतिशत
कांशीरामनगर- दस प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक मतदान
फिरोजाबाद- दस प्रतिशत
झांसी- दस प्रतिशत
09:17 AM
मैनपुरी के सदर विधान सभा के ग्राम सतारी व नंगला पोरर में इवीएम मशीन ठीक हो गई है। वोटिंग दोबारा शुरू हो गई है।
09:12 AM सिद्धार्थ नाथ सिंह (बीजेपी) ने कहा कि श्रीप्रकाश जयसवाल अगर ज्योत्षि हैं तो मैं नहीं कह सकता लेकिन यह बात तय है की अब कांग्रेस को एहसास हो रहा है की उनको कोई पसंद नहीं कर रहा है।
सुधीन्द्र भदौरिया (बीएसपी)
पिछली बीस वर्षों में आप देखें तो मुलायम सिंह को पूरे जीवन में पूर्ण बहुमत नहीं मिला। हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत में आएगी। सिर्फ मायावती ही हैं जो की पूर्ण बहुमत लाएंगी। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी तो पहले ही हार मान चुकी हैं।
लालजी टंडन ने कहा, इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस ने नतीजे आने पहले ही अपनी हार मान ली है, ये मान लिया है के उनकी हार हुई है, ऐसे बयानों से उनकी छोटी सोच नजर आती है, पहले इलेक्शन कमीशन के अधिकारों को खत्म करना चाहते थे अब एक नई बात कर रहे हैं, ये संविधान के खिलाफ है।
08:51 AM कांशीरामनगर के अमाकुन विधान सभा के बूथ नंबर 117 पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान रुका।
8:41 AM मैनपुरी के सदर विधान सभा के ग्राम सतारी व नंगला पोरर में इवीएम मशीन ख़राब। वोटिंग बंद।
8:38 AM मतदान शुरू होने के पहले एक घंटे में 5 प्रतिशत वोटिंग।
08:34 AM शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम लोग पहले भी सचेत थे। अबकी बार तो कानून व्यवस्था बिलकुल सही रहेगी और इस बार कहीं पर भी गुंडई नहीं चलेगी। हम लोग जीतेंगे सवा दो सौ से लेकर ढाई सौ के बीच में। हम लोग पूर्ण बहुमत से आएंगे। हमारे यहां मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई विवाद नहीं है।
08:29 AM
श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि आप देखिएगा कांग्रेस के लिए भारी मतदान होगा और आप सब हैरान हो जाएंगे कि इतनी सीटें हमें कैसे मिलीं। मैं मुख्यमंत्री बनने की रेस में कतई नहीं हूं। जिनको अपनी सीटों पर विश्वास न हो वह समर्थन लेने की बात करें। यदि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता तो सिवाए राज्यपाल शासन के अलावा कोई और चारा नहीं है।
08:16 AM कानपुर में नवाबगंज के एसबी कॉलेज में बूथ संख्या 141 पर ईवीएम मशीन ख़राब। जे के कॉलोनी प्रथम में भी मतदान केंद्र 183 पर एक ईवीएम मशीन खराब।
8:11 AM
फिरोजाबाद के रॉयल सिटी पोलिंग पर बूथ संख्या 42 पर ईवीएम खराब होने से मतदान रुका।
08:10 AM
सैफई में बोले राम गोपाल यादव, राज्य में सपा की सरकार बनेगी क्योंकि जनता ने उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल को देखा है। लोग बसपा राज में भ्रष्टाचार, अत्याचार और अनाचार से त्रस्त हैं। अगर सपा की सरकार बनती है तो कोई भी गुंडा भले आदमी की ओर नजर उठाकर नहीं देखेगा और अगर कोई सत्ताधारी पार्टी का ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सबसे पहले करवाई होगी।
8:08 AM
फिरोजाबाद में ईवीइम खराब होने को लेकर बाईट। बूथ संख्या 134 और 137 पर मशीन खराब।
धीरेन्द्र कुमार वर्मा (सेक्टर मजिस्ट्रेट)- हम लोग काम में लगे हुए हैं। अगर यह मशीन ठीक नहीं होती तो दूसरी दी जाएगी।
7:42 AM
फिरोजाबाद के टुंडला विधानसभा सीट पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 134 और 137 की ईवीएम में खराबी। दोनों बूथ पर मतदान रुका।
07:31 AM
राम गोपाल यादव ने कहा, जिस इलाके में आज चुनाव होने जा रहे हैं उनमें सपा दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीतने जा रही हैं। सपा इस सीट से रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी। मायावती सरकार के मंत्रियों को संगीन आरोपों में इस्तीफा देना पड़ा, उन्हें आरोप लगाने का कई हक नहीं है। बढ़ते वोट प्रतिशत पर- मायावती के खिलाफ जनसैलाब है और सपा के साथ जनता जुड़ रही है।